ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआर

नगर पंचायत व आजाद चौक में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस चेयरमेंन नारायण माहेश्वरी ने फहराया झण्डा

जेवर। (जेवर न्यूज़) विभिन्न सरकारी भवनों स्कूल कालेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर धूमधाम एवं परम्परागत तरीके से मनाया गया देश का 78वॉं स्वतंत्रता दिवस। इस दौरान घ्वजारोहण के बाद राष्ट्रीयगान एवं राष्ट्रीयगीत का आयोजन किया गया और स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग एवं संास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए।
तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह सिविल कोर्ट पर न्यायधीश नाज़िम अकबर कोतवाली परिसर में एसीपी सार्थक कुमार सेंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 मोहम्मद सर्फे जेया की अनुपस्थिति में कार्यवाहक प्रभारी डा0 देव कुमार ने खुर्जा रोड़ स्थित कमर टैक्नीकल इण्टर कालिज जेवर पर प्रधानाचार्य जोन रिज़़वी व मौहम्मद इलियाश एम0एम0 आलिया चौथईयापटटी पर डारेक्टर मारूफ अहमद राना ने राना हाई स्कूल भगवंतपुर पर पूर्व राज्यमंत्री व संस्थापक फारूक अहमद राना ने विकास खण्ड कार्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी अशोक पाल सिंह व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मुन्नी देवी ने नगर पंाचयत कार्यालय व मेंन बाजार स्थित आजाद चौक पर चेयरमेंन नारायण माहेश्वरी आदर्श कन्या इण्टर कालिज पर प्रधानाचार्य रेनू भारती प्रज्ञान पब्लिक स्कूल पर एसएचओ संजय कुमार सिंह व प्रधानचार्य दीप्ति शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान राष्ट्रीयगान व राष्ट्रीयगीत और देशभक्ति के गीत गये। इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमेंन नारायण माहेश्वरी ने कहा कि देश 1947 को आजाद हुआ था जिसका आज सभी देशवासी 78वॉं स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी का आनन्द तभी है जिस तरह देशवासियों ने एकजुट होकर देश को आजाद कराया था आज उसी तरह हम देशवासी भी प्रेम के साथ एकजुटता से रहें। इस मौके पर नगर पंचायत के सभी कर्मचारी एवं समस्त नगर पंचायत के सभासद मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button