ग्रेटर नोएडा

आखरी दम तक लड़ता रहूॅंगा वकीलों के हित की लड़ाई: ठा0 अनिल छौंकर

जेवर। ए0क्यू0 जिलानी एडवोकेट। बार एसोसिएशन जेवर के निवर्तमान अध्यक्ष ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट ने आज मन की बात के दौरान कहा कि वह आखरी दम तक वकीलों के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
बताते चलें कि बुद्धवार को अधिवक्ताओं के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल के साथ जिला जज अवनीश सक्सैना से वाह्य न्यायालय जेवर में अपर जिला जज न्यायालय एसीजेएम/सीनियर डिवीजन न्यायालय की स्थापना की मांग की सफल हुई वार्ता को लेकर गदगद नज़र आ रहे जेवर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा0 अनिल छौंकर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जिला जज से उनकी वार्ता सफल रही जिला जज महोदय ने जेवर के वकीलों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का भरपूर आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में हाईकोर्ट प्रशासनिक जज इलाहाबाद से वार्ता हो चुकी है इसके साथ ही प्राधिकरण के इंजीनियरों से वार्ता की जा रही है अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जेवर वाह्य न्यायालय परिसर का स्थानान्तरण साबौता कट के पास यमुना एक्सप्रेसवे के निकट न्याययालय परिसर का स्थानान्तरण हो सकता है। उन्होंने मन की बात के दौरान हमारे विधि संवाददाता व बार एसोसिएशन के निवर्तमान संयुक्त सचिव ए0क्यू0 जिलानी एडवोकेट को जानकारी देते हुए बताया कि जेवर विश्व मानचित्र पटल पर एयरपोर्ट विकास पथ पर अलंकृत हो रहा है तमाम केन्द्र व राज्य योजनाऐं जेवर क्षेत्र में स्थापित हो रही हैं वादकारियों व वकीलों की समस्याओं को लेकर वह प्रमुखता से बार काउंसिल व जिला जज से लेकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद तक संघर्ष कर रहे हैं। पांच बार अध्यक्ष रहे ठा0 अनिल छौंकर वकीलों पर अमिठ छाप छोड़कर झुरझुरी लेते हुए कहते हैं कि वह आखरी दम तक वकीलों के हित में संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बार के पूर्व सचिव संजीव चैधरी व तेज तर्रार अधिवक्ता हित में भागदौड़ करते नज़र आने वाले पूर्व सचिव पवन अत्री द्वारा सहयोग दिए जाने की भूरीभुरी प्रशंसा की। इस दौरान जिला जज से मिलने वाले अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मण्डल में चर्चित अधिवक्ता बिजेन्द्र अत्री पूर्व सचिव संजीव चैधरी केशव पांण्डेय व पुष्पेन्द्र सिंह चैहान उपस्थित रहे। बार एसोसिएशन युवा अधिवक्ता रविन्द्र पाल सिंह छौंकर, रामेश्वर पाल सिंह, रमन जनमेदा मुकर्रम खाॅंन राजेश कुमार अनिल तंवर पूर्व उपाध्यक्ष केशव स्क्वायर पाण्डेय तेजवीर सिंह इमरान सलमानी वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीपाल सिंह आदि अधिवक्ताओं ने उनके द्वारा अधिवक्ता हित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की है।

Related Articles

Back to top button