नीमका पुरानी रंजिश के चलते युवक को गोली मारी, गम्भीर
जेवर। थाना जेवर क्षेत्रान्तर्गत गांव नीमका में खुर्जा जेवर रोड़ स्थित चैरोली मोड़ पर शनिवार की शाम करीब 04ः00 बजे उदयवीर पुत्र तेजवीर उर्फ तेजु व ललित शर्मा पुत्र गयालाल शर्मा चैरोली व तीन अन्य लोगों ने गांव के ही ललित वर्मा पुत्र शिवकुमार पर एक राय होकर पुरानी रंजिश के चलते हमला बोल दिया। बताया जाता है कि इसी दौरान उदयवीर नामक युवक ने ललित वर्मा पर तमन्चे से कई राउण्ड फायर किये। जिसमें से एक गोली ललित वर्मा के गाल पर लगी और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। तमन्चे की फायरिंग से हुई आवाज को सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर इकटठा हो गए और थाना पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुॅंची जेवर पुलिस ने तत्पर्यता दिखाते हुए दो हमलावर आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया तथा तमन्चा और कारतूश बरामद कर अपने कब्जे में लेकर गोली लगने से घायल हुए ललित वर्मा को इलाज के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। उक्त घटना में तमन्चे की गोली से घायल उदयवीर के पिता शिवकुमार ने तीन नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना जेवर पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया है मामले की जांच में जुट गई है। उक्त मामले में जेवर एसीपी रूद्रकुमार का कहना है गोली लगने से घायल हुए युवक ललित वर्मा के पिता शिवकुमार ने तहरीर दी है पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।