जेवर

गैंगरेप के आरोप में जेल में बंद रोही के युवक ने दम तोड़ा. गुस्साए ग्रामीणों ने किया जेवर का मेंन चौराहा जाम

जांच अधिकारी पर बीमार युवक को दुष्कर्म के केस में फंसाने आरोप, देर रात तक शव चौराहे पर रख करते रहे दरोगा के खिलाफ कार्रवाही व अन्य आरोपियों को रिहा किए जाने की मांग

जेवर। (अमान उल्लाह) तकरीबन 18 दिनों से गेंगरेप के आरोप में जेल में बन्द जेवर विस्थापित कॉलोनी आर-आर के गांव रोही के 28 वर्षीय राहुल नामक युवक की सोमवार को मौत हो गई युवक की मौत की सूचना से गुस्साए परिजनों के साथ ग्रामीणों ने जेवर के मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया और जांच इंचार्ज दरोगा पर बीमार को गलत तरीके से फंसाने और नाम निकालने के नाम पर पैसे की डिमांड करने का आरोप लगाते हुए उक्त मामले में जेल में बन्द अन्य लोगों की रिहाई किए जाने की मांग और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़ गए।
जानाकरी के अनुसार मृतक राहुल के भाई बंटी सिंह पुत्र राजपाल ने दी तहरीर में कहा कि 7 दिसम्बर 2023 को उसके बीमार भाई राहुल को जेवर थाना पुलिस में तैनात एक दरोगा गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा लगाये एक गेंगरेप के मामले हिरासत में थाने ले गए और उसे छोड़ने के ऐवज में सुविधा शुल्क की डिमांड करने लगे सुविधा शुल्क नहीं देने पर उसे जेल भेज दिया जिसका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था। सोमवार को जेल में उसकी हालत बिगड़ गई उसे जेल के अस्पताल में भर्ती किया गया जहॉं से उसे दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया जिसकी वहां मौत हो गई उसकी मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया और उसके घर काफी संख्या में ग्रामवासी इकटठा हो गए मगर जब वह मृतक राहुल के शव को घर ला रहे थे तो पुलिस ने उसे टोल पर ही रोक लिया जिससे ग्रामीणों में और जबरदस्त गुस्सा फूट पड़ा और जेवर मेंन चौराहे पर आकर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग और जांच इंचार्ज दरोगा के खिलाफ कार्यवाही तथा जेल में बन्द अन्य लोगों को रिहा किए जाने की मांग पर अड़ गए। पुलिस के काफी मशक्कत करने और समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया मगर परिजन शव को वहीं रखकर देर रात तक बैठे रहे पुलिस के आश्वासन के बाद देर रात वह शव को अपने घर ले गए।

Related Articles

Back to top button