राशन की घटतौली और कालाबाजारी पर लगेगी रोक
जेवर/जहांगीरपुर। जेवर न्यूज़ टीम। शासन ने नए सिस्टम के तहत राशन में हो रही घटतौली और कालाबाजारी रोकने को लेकर नई व्यवस्था तैयार की है आगामी वर्ष जनवरी से उचित दर की दुकानों पर नया सिस्टम काम करने लगेगा। इस योजना के तहत डिजीटल बेइंग मशीन को ब्लुटूथ के जरिए से इओएस मशीन को जोड़ा जा रहा है इसकी खासियत यह है कि जितना राशन डाला जायेगा वह सीधे विभाग के डाटा सेंटर में ऑनलाइन दर्ज हो जायेगा औ स्लिप भी निकलेगी इसके साथ ही जबतक पूरा राशन नहीं रखा जायेगा तबतक इपीओ मशीन भी लाभार्थी थंब नहीं लेगी।
तीन चरणों में लागू होगी व्यवस्था
यह प्रक्रिया प्रदेश में एक जनवरी से शुरू होने जा रही है अधिकारियों की मानें तो प्रदेश को तीन भागों में बांटकर नई व्यवस्था शुरू की जायेगी पहला चरण जनवरी से दूसरा फरवरी से तथा तीसरा चरण मार्च से शुरू हो जायेगा। तीनों चरणों में प्रदेश की सभी दुकानों पर नई मशीनें लगा दी जायेंगी इसमें राशन देने के साथ ही पात्रों को रसीद भी मिलेगी जिससे घटतौली और कालाबाजारी पर रोक लगना सम्भव हो सकेगा।
जहॉंगीरपुर में जारी है घटतौली पूर्ति विभाग मौन
जहॉंगीरपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख खाद्यान योजना को यहां पलीता लगाया जा रहा है यहां राशन डीलर सरेआम उपभेक्ताओं को किए जाने वाले खाद्यान वितरण में एक से दो किलो प्रति यूनिट खाद्यान घटतौली कर दे रहे हैं। मौहल्ला कचेहरियान अंसारियान व्यापारियान बोहरान हरीजन बस्ती व्यापारियान द्वितीय मौहल्ला स्वामीपाड़ा आदि क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को राशन डीलरों द्वारा खाद्यान घटतौली कर वितरण किया जा रहा है पूर्ति विभाग की लापरवाही के चलते यहां राशन डीलरों के हौंसले बुलन्द हैं। मौहल्ला अंसारियान के नगर पंचायत सभासद पति फैयाज अंसारी ने भी पांच किलो प्रति यूनिट से कम प्रत्येक राशन कार्ड पर सम्बन्धित राशन डीलर द्वारा खाद्यान दिए जाने की बात कही है। पूर्व सभासद एम0एफ0 कुरैशी ने कहा कि यहां के दो राशन डीलरों ने स्वयं को बीपीएल राशनकार्ड में फर्जी प्रवृष्ठि कराकर सन 2010 में ज्योतिबाफूले बाई बालिका शिक्ष मदद योजना के तहत कक्षा 10 उत्तीर्ण अपनी पुत्रियों के नाम पर 25-25 हजार रूप्ये व एक एक साईकिल हड़प ली थी शिकायत के बावजूद आज तक कोई पभावी कार्यवाही नहीं की गई है।