युवा साथी अधिवक्ता को आगे बढ़ाने के लिए नामांकन पत्र लिया वापस
जेवर। बार एसोसिएशन के चर्चित अधिवक्ता चौ0 बिजेन्द्र अत्री ने कहा कि उन्होंने अपना नामांकन उपाध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया था साथी युवा अधिवक्ता द्वारा बार में उपाध्यक्ष बनने की इच्छा जाहिर करने पर उन्होंने अपना नामांकन पत्र वापस ले साथी अधिवक्ता को आगे बढ़ाने के लिए निर्विरोध बनने की राह हमवार कर दी।
बताते चलें कि बार एसोसिएशन जेवर के वार्षिक चुनाव 2023-24 हेतु उपाध्यक्ष पद के लिए चौ0 बिजेन्द्र अत्री ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था मगर साथी युवा अधिवक्ता विनय छौंकर ने उपाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। चौ0 बिजेन्द्र अत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि उन्होंने साथी अधिवक्ता द्वारा उपाध्यक्ष बनने की इच्छाा जाहिर की तो उन्होंने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया जिसके साथ ही साथी अधिवक्ता विनय छौंकर उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध घोषित कर दिए गए। उधर निर्विरोध नवनिर्वाचित घोषित किए गए विनय छौंकर के सरल सादा जीवन मृदुभाषी स्वभाव से बार के युवा अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है। चौ0 बिजेन्द्र अत्री एवं जेवर बार एसोसिएशन के साथी अधिवक्ता ठा0 प्रदीप कुमार सिंह अनिल चौहान पुष्पेन्द्र चौहान रविन्द्र सिंह आदि अधिवक्ताओं ने उन्हें निर्विरोध उपाध्यक्ष बनने की बधाई दी है इसके साथ ही सांस्कृतिमक सचिव पद पर ठा0 ललित प्रताप सिंह व पुस्तकालय अध्यक्ष पद श्रीमती गीता चौधरी भी निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं।