यातायात सुरक्षा दिवस के मौके पर खुर्जा रोड़ स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे अण्डरपास के निकट गोष्ठी आयोजित कर दी यातायात के नियमों की जानकारी
यातायात के नियमों का पालन करने पर जोर
जेवर। (अमान उल्लाह) यातायात विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने को लेकर चलाये गए सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत सोमवार को खुर्जा रोड़ स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे के निकट राव ट्रैवल्स के आॅफिस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गोष्ठी में भारी संख्या में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात के नियमों की जानकारी देकर लोगों से यातायात के नियमों का पालन किए जाने की अपील की।
सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत खुर्जा रोड़ पर यमुना एक्सप्रेस-वे के अण्डरपास के निकट स्थित राव ट्रैवल्स के आॅफिस पर यातायात विभाग द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया इस दौरान गोष्ठी में आए लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए यातायात विभाग के टीआई राकेश कुमार ने कहा कि जब हम अपने घर के दरवाजे से बाहर कदम निकलते हैं तो हम पर यातायात के नियमों के पालन करने की जिम्मेदारी शुरू हो जाती है अगर हम पैदल चलते हैं तो हमें अपने राइट साइड चलना चाहिए जिससे हम पीछे से आने वाले वाहन से बच सकें और यदि हम किसी वाहन पर सवार हैं तो हमें अपनी लैफ्ट साइड चलना चाहिए जिससे हम सामने से आ रहे वाहन से होने वाली दुर्घटना से बच सकें इसके अलावा हम अगर दो पहिया वाहन चला रहे हैं तो हमें चालान से बचने के लिए नहीं वल्कि दुर्घना से बचने के लिए हेलमेट लगाना चाहिए वहीं अगर चार पहिया वाहन चला रहे हैं तो अगली सीटों पर बैठने वाले चालक सहित दोनों लोगों को सीट वैल्ट का प्रयोग करना चाहिए जो सैफ्टी कबच का कार्य करते हैं। उन्होंने चैराहों पर लगी लालबत्ती पीलीबत्ती तथा हरी बत्तियों के संकेतों पर भी विस्तार से जानकारी देकर लोगों से तीनों बत्तियों के संकेतों को समझकर यातायात के नियमों का पालन करने की भी अपील की और बातया कि यातायात विभाग द्वारा सड़क मार्गों पर अंकित सभी सांकेतिक चिन्हों के सम्बन्ध में जानकारी कर यातायात के नियमों का पालन कर यात्रा के समय होने वाली दुर्घटनाओं से बचने की अपील की। उक्त यातायात गोष्ठी को एसीपी टैªफिक पवन कुमार नोएडा व एसीपी जेवर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार एसएचओ जेवर मनोज कुमार सिंह राजेश कुमार नोएडा संजय कुमार राकेश कुमार राजेन्द्र दीक्षित आदि अधिकारियों व राकेश मुकेश योगेश इस्तकार राव आदि समाजसेवियों ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन किए जाने की अपील की।