जेवर

बार एसोसिएशन जेवर के अध्यक्ष बने सुनील चौधरी, तो वहीं विजय गौड़ ने जताया सभी अधिवक्ताओं का आभार

 

 

जेवर। (ए0क्यू0जिलानी एडवोकेट)। बार एसोसिएशन जेवर के वार्षिक चुनाव 2023-24 में सुनील चौंधरी एडवोकेट ने अपने प्रतिद्वन्दि विजय गौड एडवोकेट को 69 वोटों के भारी अन्तर से पराजित कर अध्यक्ष पद पर विजयश्री प्राप्त कर कब्जा कर लिया तो वहीं सचिव पद पर मोहित शर्मा एडवोकेट ने अपने प्रतिद्वन्दि कपिल शर्मा को 14 वोटों से हराकर सचिव पद की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। बार एसोसिएशन के सह सचिव पद पर उम्मेद सिंह छौंकर ने अपने प्रतिद्वन्दी राजकुमार को 12 वोटों से पटखनी देकर परचम लहरा दिया जबकि राकेश कुमार ने अमित अग्रवाल को 16 वोटों के अन्तर से शिकस्त देकर कोषाध्यक्ष पर जीत हासिल कर ली कुल 121 वोटों में से 119 मत पड़े जिनमें एक वोट निरस्त पाया गया। हालांकि उपाध्यक्ष पद पर ठा0 विनय छौंकर एडवोकेट संास्कृतिक सचिव पद पर ठा0 ललित प्रताप सिंह एडवोकेट तथा पुस्ताकालय अध्यक्ष पद पर गीता चौधरी पहले ही निर्विरोध घोषित कर दिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेवर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता समिति के चुनाव प्रभारी श्रीपाल सिंह एडवोकेट सहाक चुनाव प्रभारी हरचरण लाल शर्मा एडवोकेट ने मीड़िया से रूबरू होकर जानकारी देते हुए बताया कि जेवर बार एसोसिएशन का चुनाव तय समय सीमा के अन्तर्गत निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से निष्पक्ष सम्पन्न कराया गया। इसके लिए वरिष्ठ अधिवक्ता समिति में नरेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट, यादवेन्द्र जैन एडवोकेट अरूण चौधरी एडवोकेट संजीव गौड़ एडवोकेट अशोक कुमार एडवोकेट, दिनेश छौंकर एडवोकेट दीपक छौंकर एडवोकेट, संजीव चौ0 एडवोकेट दिनेश कुमार एडवोकेट की टीम ने बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न कराया। इस मौके पर भारी पुलिस प्रशासन व एक प्लाटून पीएसी सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख में तैनात रही। पत्रकार वार्ता के दौरान अध्यक्ष बने सुनील चौधंरी एडवोकेट का तहसील परिसर में समर्थक अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर तथा मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। तो वहीं चुनाव में हारे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय गौड़ एडवोकेट ने जन संदेश का सम्मान करते हुए सभी बार अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि वह अधिवक्ताओं के बीच संघर्ष करने में सदैव मौजूद रहेगें।
बताते चलें कि रोचक हुए बार एसोसिएशन जेवर के चुनाव में राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले रणनीतीकारों ने चुनाव के अंतिम दौर में पासा ही पलटकर जीत एक तरफा कर दी। बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद मृदुभाषी सुनील चौंधरी पहली बार अध्यक्ष पद पर चयनित हुए हैं तो वहीं पूर्व में अध्यक्ष रह चुके संघर्षशील विजय गौड एडवोकेट ने बार अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा और अंतिम समय तक संघर्ष किया। सूत्रों की मानें तो बार एसोसिएशन सचिव पद पर सबसे सशक्त रूप से मोहित शर्मा व कपिल शर्मा के बीच कांटे की टक्कर तय मानी जा रही थी लेकिन बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव रहे भगवत स्वरूप कुछ खास दमखम नहीं दिखा पाये अंतिम दौर में रणनीतिकारों ने सचिव पद पर वोट दे मोहित शर्मा को जीत दिला दी। उधर बार एसोसिएशन के युवा अधिवक्ता तेजवीर सिंह सैनी, मनोज कुमार, भीम सिंह, कृष्णकांत पाराशर ललित शर्मा मुकर्रम खॉंन दिव्यंाग गौड़ ठा0 ललित कुमार सिंह संजीब चौधरी पवन अत्री ए0क्यू0 जिलानी केशव पंडित मौदूद अली मुकेश शर्मा नरेश गर्ग अनिल तंवर रविन्द्र कुमार देवदत्त शर्मा आदि अधिवक्ताओं ने एल्डर्स कमेटी व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button