जेवर

यह जीत सभी अधिवक्ताओं को समर्पित: सुनील चौधरी

जेवर । बार एसोसिएशन जेवर के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि इस बार बार एसोसिएशन जेवर के चुनाव में हुई बम्पर जीत का श्रेय सभी अधिवक्ता बन्धुओं को जाता है यह जीत मेरी नहीं बार के सभी अधिवक्ताओं की जीत है। मृदुभाषी अधिवक्ता चौधरी सुनील ने 2022-23 के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव हारने के बाद भी सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया था और इस बार वह फिर अध्यक्ष पद के लिए मैदान कूद गए जहॉं उन्हें अधिवक्ताओं का व्यापक समर्थन मिला और रिकार्ड मतों चुनाव जीत गए जिसे लेकर अधिवक्ताओं में भी भारी खुशी देखने को मिल रही है। सम्पन्न हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में कददावर अधिवक्ता ठा0 दीपक छौंकर ने एक बार फिर कहा कि किसी भी अधिवक्ता का शोषण व उत्पीड़न बर्दाशत नहीं होगा।
नो जनवरी को होगा जेवर बार एसोसिएशन का शपथग्रहण समारोह: सुनील चौधरी
जेवर। बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील चौधरी ने हमारे विधि संवाददाता ए0क्यू0 जिलानी एडवोकेट को बताया कि जेवर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारणी का शपथग्रहण समारोह नो जनवरी को तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य रूप से जिला जज अवनीश सक्सैना जी राज्य विधिक परिषद के चेयरमेंन शिवकिशोर गौड सिविल जज नाजिम अकबर सहित तहसील के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेगें। उन्होंने बार एसोसिएशन के अनुभावी अधिवक्ताओं सहित युवा अधिवक्ताओं से शपथग्रहण समारोह में उपस्थित रहने की पुरजोर अपील की है।

Related Articles

Back to top button