जेवर

जेवर बार एसोसिएशन का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न

सभी को साथ लेकर चलुंगा: सुनील चैधरी

 

जेवर। बार एसोसिएशन जेवर का शपथग्रहण समारोह का आयोजन तहसील सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जनपद न्यायधीश अवनीश सक्सैना जी व चेयरमेंन बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश शिवकिशोर गौड़ तथा विशिष्ठ अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती बबीता पाठक सिविल जज जूनियर डिवीजन जेवर नाज़िम अकबर सहित नोएडा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी व सचिव धीरेन्द्र भाटी सहित जेवर बार के वयोवृद्ध अनुभवी अधिवक्ता ठा0 सुरेन्द्रपाल सिंह नरेश चन्द्र गर्ग पूर्व अध्यक्ष संजीव गौड़ व विजय गौड एवं निवर्तमान अध्यक्ष ठा0 अनिल छौंकर के अलावा नरेन्द्र पाल सिंह सुदेश पाल सिंह राम सिंह भाटी अनिल शर्मा देवदत्त शर्मा पूर्व अध्यक्ष मनोज जनमेदा नवीन चैधरी महेश अत्री पूर्व सचिव संजीव चै0 व पवन अत्री ए0क्यू0 जिलानी मुकर्रम खाॅंन कपिल छौंकर इमरान सलमानी दीपक गोयल पुनीत वाष्र्णेय केशव स्क्वायर रविन्द्र पाल सिंह पूर्व अध्यक्ष मुकेश प्रताप ठा0 प्रदीप कुमार चै0 पवन भुन्ना नीरज तालान नवीन चै0 बृर्जपाल सिंह तालान विकल अत्री सहित दर्जनों अधिवक्तागण मौजूद रहे। शपथग्रहण समारोह का संचालन संयुक्त रूप से एल्डर कमेटी सहायक प्रभारी हरचरण लाल शर्मा एडवोकेट व चै0 विजेन्द्र अत्री एडवोकेट ने किया। नवनियुक्त जेवर बार एसोसिएशन कार्यकारणी जिनमें अध्यक्ष पद के लिए सुनील चै0 सचिव पद के लिए मोहित शर्मा सहसचिव उम्मेद छौंकर कोषाध्यक्ष राकेश कुमार उपाध्यक्ष विनय छौंकर संास्कृतिक सचिव ठा0 ललित प्रताप सिंह व पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए गीता चै0 को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जेवर बार एसोसिएशन की शपथग्रहण समारोह में अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल देख गया। उधर नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील चैधरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि वह सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर चलेंगे किसी भी अधिवक्ता का शोषण व उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button