पत्रकार के टैराकोटा प्लान्ट में चोरी चोर उखाड़ ले गए सबमर्सिवल पम्प प्लान्ट के सामने ही खड़ी रहती है पुलिस की चीप
जेवर। गांव डूढ़ेरा स्थित लगे सोशल वर्कर व पत्रकार के टैराकोटा प्लान्ट से 19 जनवरी की रात्रि अज्ञात चोरों ने सबमर्सिबल पम्प उखाड़ लिया और पाइप व केबिल काटकर चुरा ले गए जिसकी सूचना पत्रकार ने स्थानीय पुलिस सहित मुखमंत्री पोर्टल पर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने व सबमर्सिबल पम्प को बरामद कराये जाने की गुहार लगाई है।
सोशल वर्कर व पत्रकार देवेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव डूढ़ेरा स्थित सड़क किनारे दयानतपुर व रबूपुरा जेवर मार्ग के निकट मा0 मुख्यमंत्री टैराकोटा ऋण योजना के अन्तर्गत पत्नी सीमा देवी के नाम ऋण लेकर यश परजापति टैराकोटा के नाम से प्लान्ट लगाया है। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी की रात्रि वह प्लान्ट के गेट का ताला लगाकर अहमदपुर चौरोली स्थित अपने घर चले गए थे और सुबह आकर प्लान्ट का ताला खोल कर देखा तो पता चला कि मौका पाकर रात्रि में अज्ञात चोर प्लान्ट में लगे सबमर्सिबल पम्प को उखाड़कर पाइप व केबिल काटकर चोरी कर ले गए। जिसकी सूचना उनके द्वारा तहरीर देकर स्थानीय पुलिस को दे चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही व सबमर्सिबल पम्प बरामद कराये जाने की गुहार लगाई है। सोशल वर्कर व पत्रकार देवेन्द्र सिंह का कहना है उनके द्वारा स्थानीय पुलिस लिखित तहरीर व फोन के माध्यम से चोरी की घटना की सूचना दिए कई दिन हो गए हैं मगर कोई भी पुलिस कर्मी उक्त घटना की जानकारी लेने नहीं आया है जबकि पुलिस जीप उनके प्लान्ट के सामने खड़ी रहती है जिसके बाद उक्त घटना की शिकायत मा0 मुख्यमंत्री के पोर्टल पर कर चोरों के खिलाफ कार्यवाही और सबमर्सिबल पम्प बरमाद कराये जाने की गुहार लगाई है।