ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा
दिल्ली में आयोजित फैस्टीवल में शामिल हुए दा डिवाइन मदर इण्टरनेशनल स्कूल के छात्र
जेवर। इण्डिया हैबीटैट सेण्टर नई दिल्ल में 3 फरवरी को इण्टरनेशनल कॉफ्रेन्स एण्ड पोप फैस्टवल फोर यूथलेड क्लामेट एक्सन 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विदेशों से आए लोग इस कार्यक्रम में आकर्षण बने रहे जिनके साथ दा डिवाइन मदर इण्टरनेशनल स्कूल के छात्रों एवं स्कूल संचालकों ने जमकर आनन्द लिया। उक्त जानकारी दा डिवाइन स्कूल की प्रधानाचार्य गुन्जन अत्री ने दी है।