ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

राकियू ने जेवर के ईदगाह रोड़ पर की मासिक पंचायत

की सरकार द्वारा किसानों पर चलवाए आंसू गैस व रबर की गोलियां दागने की कड़े शब्दों में निंन्दा

जेवर। राष्ट्रीय किसान यूनियन ने ईदगाह रोड़ पर मासिक पंचायत का आयोजन कर अपनी मांगों को लेकर शान्तिपूर्ण मार्च कर दिल्ली आ रहे पंजाब के किसानों पर सरकार के द्वारा हरियाणा पंजाब बोर्डर पर आंसू गैस के गोले छोडने तथा रबर की गोलियां चलवाकर घायल किये जाने की घोर निन्दा करते हुए किसानों की मांगें पूरी किए जाने की मांग का समर्थन किया।
राकियू की मासिक पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष इकपाल सिंह सिवाच ने कहा कि पंजाब के किसान शन्पिूर्ण मार्च कर एमएसपी एवं अन्य मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली आ रहे थे मगर केन्द्र की सरकार ने उनपर आॅंसू गैस के गोले छुड़वाए रबर की गोलियां बरसाकर उन्हें घायल कर दिया और उन्हें दिल्ली नहीं आने दिया जिससे कई किसान गम्भीर रूप से घायल हो गए इतना ही नहीं सरकार ने किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए सड़कों पर मजबूत बैरीकेटिड़ कर सड़क पर कीलें लगवा कर रोक दिया उन्होंने सरकार के इस कदम की कड़े शब्दों में घोर निन्दा कर कहा कि सरकार किसानों के हक में कोई खास कार्य नहीं कर रही है वल्कि उनके लिए व्यवधान पैदा कर रही है। सरकार किसानों को सहयोग करे किसी तरह का व्यवधान पैदा न करे। उन्होंने जेवर एयरपोर्ट के तीसरे चरण हेतु अधिग्रहण की जाने वाली भूमिस्वामियों की मुआवजा दर बढ़ाने की मांग उठाते हुए उच्चाधिकारियों से किसानों से वार्ता करने को कहा उन्होंने तहसील जेवर में तैनात तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलदार जेवर द्वारा तहसील में तैनात प्राइवेट कर्मचारियों के माध्यम से खुल्लम खुल्ला रिश्वतखोरी कर भ्रष्टाचार को पूरी तरह से बढ़ावा दिया जा रहा है अगर जल्दी ही तहसील जेवर में व्याप्त भ्रष्टचार पर अंकुश नहीं लगा तो उनका संगठन तहसील कर्मचारियों के खिलाफ आन्दोलन करेगा। उन्होंने जेवर रबूपुरा मार्ग की जर्जर हालत को सुधरवाने की मांग करते हुए कहा कि एयरपोर्ट का कार्य चलने के कारण लोडेड भारी वाहनों के चलने से सड़क की हालत बहुत ही दयनीय हो गयी है काफी धूल उड़ती है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है धूल पर अंकुश लगाने के लिए रोड़ पर प्रतिदिन पानी का छिड़काव कराया जाये। उन्होंने कहा जेवर झाझर बुलन्दशहर रोड़ एयरपोर्ट निर्माण के कारण पूरी तरह से बन्द हो गया है जेवर रबूपुरा मार्ग पर आवागमन बढ़ गया है वहीं सड़क की चैढ़ाई काफी कम है जिसकारण जेवर में रबूपुरा मार्ग पर तहसील से लेकर मुख्य चैराहा से काफी दूर तक काफी लम्बा जाम लग जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है तहसील से डूढ़ेरा तक रबूपुरा जेवर मार्ग की चैड़ाई बढ़ाई जाये। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है मच्छरों की पैदावार बढ़ गई है मच्छर जनित बीमारियां बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जाये। मासिक पंचायत में मुशर्रफ छौंकर दानिश कुरैशी हरिओम शर्मा यूनिस मियां पवन ठाकुर एडवोकेट मुकर्रम खाॅंन सहित सेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button