डी0एम0 ने किया समाजसेवी संस्था वी हैल्प यू के सदस्यों को सम्मानित
जेवर। (जेवर न्यू़ज) जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विगत दिवस समाजसेवा करने वाले समाजसेवी संस्था वी हेल्प यू के सदस्यों का समाज में अच्छे कार्य करने के लेकर स्वागत सम्मान किया। और उनसे समाजिक सेवा में और अधिक हिस्सा लेने की अपील की।
समाजसेवी संस्था वी हेल्प यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वी हेल्प यू एक समाजिक संस्था है जो अवसर मिलने पर समाज गरीब एवं बेसहारा लोगों की सेवा करने हर समय तैयार रहती है इस संस्था के एक-एक सदस्य के ह्दय में समाज सेवा करने का जजबा पूरी तरह से कूट-कूट कर भरा है। शीतकाल के समय में भी इस संस्था के सदस्यों द्वारा गरीबों को खाद्य सामग्री और गर्म कम्बलों का वितरण किया गया था और आगे भी इसी तरह से गरीब बेसहारा लोगों की सेवा के लिए उनकी संस्था का एक एक सदस्य समाजसेवा के लिए पूरी तरह से तत्पर रहेगा। इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की प्रसंशा करते हुए उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार राष्ट्रीय महासचिव सुन् दर सिंह निर्मल रिंकी भाटी मण्डल अध्यक्ष अरविन्द चौधरी प्रिंसकुमार योगेश भाटी जयनारयण कौशिक जिला उपाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर चयनपाल बंसल मण्डल सचिव बलराज सिंह गौतम विजय कुमार मेरठ अनिल कुमार सुरेन्द्र नागर आदि सहित लोग मौजूद रहे।