अधिवक्ता हित में सख्त कद उठाये बार काउंसिलःठा0 दीपक छौंकर
जेवर। बार एसोसिएशन जेवर के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े कददावर अधिवक्ता ठा0 दीपक छौंकर ने उत्तर प्रदेश राज्य विधिक परिषद इलाहाबाद से जिला हमीरपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ वहां की पीठाशीन अधिकारी द्वारा किए गए अपमान जनक व्यवहार पर अधिवक्त हित में सख्त कदम उठाये जाने की जोरदार मांग की है।
बताते चलें कि जिला हमीरपुर बार एसोसिएशन द्वारा दिनांक 20 फरवरी 2024 से न्यायिक कार्य से विरत रहकर पीठाशीन अधिकारी आराधना रानी द्वारा अधिवक्ताओं के विरूद्ध किए गए अपमानजक व्यवहार का विरोध किया जा रहा है। जिसमें हमीरपुर बार एसोसिएशन प्रदेश के सभी अधिवक्ता संघों से सहयोग भी मांगा है जिसके मददेनजर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष उमेश भाटी व सचिव धीरेन्द्र भाटी तथा जेवर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील तालान व सचिव मोहित शर्मा ने प्रस्ताव लाकर हमीरपुर बार एसोसिएशन के समर्थन में 19 मार्च 2024 को समस्त अधिवक्तागण द्वारा कार्य से विरत रहने का निर्णय भी लिया है। मीडिया से वार्ता के दौरान जेवर बार एसोसिएशन के चाणक्य कहे जाने वाले कददावर युवा अधिवक्ता ठा0 दीपक छौंकर ने कहा कि प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ उत्पीड़न व शोषण बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इस बाबत उन्होंने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल में चुनकर गए सदस्यों से अधिवक्ता हित में सख्त कदम उठाने की जोरदार मांग की अपनी बेबाक टिपणी के लिए मशहूर युवा अधिवक्ता ने अधिवक्ताओं की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि वकील एकता के सामने कोई नहीं टिक सकता अधिवक्ताओं पर अत्याचार को लेकर वह खासे चिन्तित नज़र आए। उन्होंने यह भी कहा कि वह अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई के लिए हर पल संघर्षशील हैं।