साहब जुगेन्द्री कौर व उसके बेटे हिम्मत से मुझे बचा लो वह मेरी हत्या कर देंगे : श्याम सिंह निर्मल
पहले भी दो बार हिम्मत मुझ पर जानलेवा हमला करने की नियत से गोली चला चुका है
जेवर। साहब जुगेन्द्री कौर व उसके बेटे हिम्मत सिंह से मेरी जान बचा लो यह कहना है नगर के मंगरौली रोड़ निवासी श्याम सिंह निर्मल का उनका कहना था कि जुगेन्द्री कौर से उनका वर्ष 1990 में तलाक हो गया था। और उससे पूर्व से ही वह अपने मायके अलीगढ़ में रही है उनसे जुगेन्द्री कौर पर कोई संतान नहीं हुई वह मेरी सम्पत्ति हड़पने के लिए अपने बदमाश पुत्र हिम्मत सिंह को मेरा पुत्र बताकर उससे मुझ पर बार बार जानलेवा हमला करवा रही है जिसके भय से वह अपने मंगरौली रोड़ जेवर के मकान में ताला डाल कर परिजनों सहित ओशो धाम में रह रहे हैं।
जेवर के मंगरौली रोड़ निवासी पीड़ित श्याम सिंह निर्मल पुत्र अल्लू सिंह ने थाना कोतवाली जेवर पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि अलीगढ निवासी जुगेन्द्री कौर नामक महिला से उसके क्रुरूता पूर्ण व्यवहार के चलते तकरीबन 35 साल पूर्व वर्ष 1990 में अदालत से तलाक हो गया तथा उससे पूर्व से ही उक्त महिला जुगेन्द्री कौर से उनका कोई सम्बन्ध नहीं है और हिम्मत सिंह नामक उसका पुत्र भी उनसे नहीं है दोनों मॉं बेटा उनकी सम्पत्ति हड़पना चाहते हैं। हिम्मत सिंह दो बार उनपर जानलेवा हमला कर चुका है जिसके द्वारा चलाई गई तमंचे की दो गोली सिर में लगी थीं गम्भीर अवस्था में भाई अमर सिंह व भतीजे सुन्दर ने जेवर के कैलाश अस्पताल में उनका इलाज कराया था जिससे वह बच गया जुगेन्द्री कौर व उसका पुत्र हिम्मत सिंह उन्हें व उनके भाई अमर सिंह व भतीजे सुन्दर को भुगत लेने की धमकी देते रहते हैं आज भी थाने में वह उन्हें धमकी दे रहे थे वह उनके भय के कारण जेवर में नहीं रह रहे हैं उनकी जान माल की सुरक्षा की जाये दोषी जुगेन्द्र कौर उसके पुत्र हिम्मत सिंह व उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।