बसपा प्रत्याशी के भाई ने तहसील में अधिवक्ताओं से जन सम्पर्क कर समर्थन मांगा
जेवर। बसपा से लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र सोलंकी के भाई बृजेश सोलंकी एडवोकेट ने जेवर के अधिवक्ताओं से जनसम्पर्क किया और अपने भाई के पक्ष में समर्थन मांगते हुए वादा किया कि उनके भाई लोकसभा सांसद बने तो वह सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में समान विकास कार्यं करायेंगे साथ ही अतिधवक्ताओं की हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायेंगे।
जेवर तहसील में बसपा से लोकसभा के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सोलंकी के भाई बृजेश सिंह एडवोकेट सोलंकी ने बार एसोसिएशन के पांच बार अध्यक्ष रहे ठा0 अनिल छौंकर एउवोकेट व भतपूर्व अध्यक्ष ठा0 सुदेश छौंकर ठा0 मुकेश प्रताप अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े कददावर अधिवक्ता ठा0 दीपक छौंकर पूर्व संयुक्त सचिव ए0क्यू0 जिलानी एडवोकेट पूर्व सचिव संजीव चौधरी एडवोकेट व तेजतर्रार पूर्व सचिव पवन अत्री एडवोकेट बसपानेता व युवा अधिवक्ता कपिल छौंकर सांस्कृतिक सचिव ठा0 ललित प्रताप सिंह ठा0 अशोक कुमार सिंह उम्मेद सिंह छौकर ए डवोकेट विशाल छौंकर एडवोकेट एनपी सिंह एडवोकेट दिनेश सिंह छौंकर एडवोकेट श्रीपाल सिंह भीमसेन दिनेश कुमार एडवोकेट विनोद कुमार आदि अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के चैम्बरों में पहुॅंचकर डोर-टू-डोर बसपा प्रत्याशी के लिए वोट देने का आहवान किया इस अवसर पर बार एसोसिएशन जेवर के अधिवक्ताओं में एकजुटता देखने को मिली जिससे बसपा प्रत्याशी के भाई व समर्थकों ने खुशी का इजहार किया। इस दौरान पांच बार के अध्यक्ष रहे ठा0 अनिल छौंकर एडवाकेट व कददावर अधिवक्ता ठा0 दीपक छौंकर ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि इस बार ठाकुर समाज एक तरफा बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सोलंकी को समर्थन कर रहा है उन्होंने बताया कि ग्राम थोरा बंकापुर मोहबलीपुर दयौरार अली अहमदपुर उर्फ गढ़ी भवोकरा रूस्तमपुर वीरमपुर आकलपुर महमदपुर उटरावली रौनीजा फलैदा मुरादगढ़ी रखेड़ा कपना गोवला चिंगरावली उस्मानपुर भाईपुर मुमरेजपुर भगवानपुर उर्फ लडुकी सिरयाल सौंदा हबीबपुर मैना मौजपुर इसनपुर जावल दशहरा नयावांस ठैंगोरा वैरभौरा नूरपुर सूबरा सहित दर्जानों ग्रामों में बसपा प्रत्याशी के लिए जन सम्पर्क कर वोट मांगें।