किसान एकता संघ की मासिक बैठक में रोजगार को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार
दनकौर। किसान एकता संघ की मासिक बैठक दनकौर स्थित कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता मेहरबान अली एवं संचालन सतीश कनारसी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय युवाओं को स्थायी रोजगार देने को लेकर यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र सैक्टर 24 में स्थित विवो मोबाईल कंपनी पर हजारो की तादाद में अनिश्चितकालीन धरना देकर आंदोलन किया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि स्थानीय युवाओं को स्थायी रोजगार दिलाने के लिए यमुना प्राधिकरण से प्रभावित गाँवों में किसान एकता संघ द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा जिससे 12 अगस्त को भारी तादाद में पहुँचकर विवो कंपनी के अधिकारियों तक किसानों की आवाज पहुँचे। इस मौके पर सोरन प्रधान देशराज नागर रमेश कसाना वनीश प्रधान जगदीश शर्मा अर्चना सिंह अमित अवाना कमल यादव उमरू प्रधान ओमवीर प्रधान उमेद एडवोकेट पवन एडवोकेट राकेश चैधरी ओमवीर समसपुर जयप्रकाश नागर पप्पे नागर गोलू प्रधान डॉ0 जाफर सुभाष भाटी छोटे खान विनीत नागर, सहदेव भाटी,जीतन नगर, वीके चैधरी, दुर्गेश शर्मा,अमित नागर,सचिन नागर,परवेज खान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।