रजवाहे में टैल तक पानी नहीं मिलने से किसानों में उबाल, की पंचायत
जेवर। ग्राम मुकीमपुर सिवारा बाजौता दयानतपुर व नगला हुकम सिंह रजवाहे में टैल तक पानी नहीं मिलने से किसानों में भारी गुस्सा पनपता जा रहा है। उन्होंने माइनरों में सुचारू रूप से टैल तक स्थाई पानी दिए जाने का तुरन्त समाधान कराने की मांग उठाई है।
क्षेत्र के ग्राम मकीमपुर सिवारा में रजवाहे माइनरों में पर्याप्त मात्रा में टैल तक पानी नहीं छोड़ने से खेतों में सिंचाई नहीं होने के कारण किसानों में भारी गुस्सा पनपता दिखाई दे रहा है। इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता के बैनर तले सिवारा गांव के शिव मन्दिर पर एक पंचायत की गई पंचायत में पहुॅंचे अधिकारियों ने वादा किया कि वह जल्दी ही किसानों की उक्त समस्या का समाधान करवा देंगे। साथ ही पंचायत में बिजली विभाग के अधिकारियों ने किसानों पर बिजली विभाग द्वारा कराये गए मुकदमों को समाप्त कराने और तामान नहीं देने का भी किसानों से वादा किया। किसानों ने ग्राम सिवारा के मंदिर पर हुई पंचायत में अधिकारियों से मांग उठाते हुए कहा कि मांट ब्रांच रजवाहे पर जगह जगह गहरे गडढ़े हो रहे हैं उनकी मरम्मत करवाई जाये। और किसानों के खिलाफ जितनी भी एफआईआर कराई गई हैं तुरन्त उनका खात्मा किया जाये व तामान की वसूली नहीं की जाये। उन्होंने पुनः किसानों के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा लिखाये गए मुकदमों को समाप्त कराये जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया तो भारतीय किसान यूनियन एकता मजबूर होकर आन्दोलन करने को विवश होगी पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चन्द शर्मा प्रदेश अध्यक्ष मा0 धर्मसिंह जिला अध्यक्ष ठा0 महेश सिंह जेवर नगर अध्यक्ष वकील पहलवान उपाध्यक्ष शौकीन पहलवान मीडिया प्रभारी डा0 अमित गुप्ता आदि सहित भारतीय किसान यूनियन एकता के काफी संख्या में मौजूद रहे।