कमर टैक्नीकल इण्टर कालिज में धूमधाम से मनाया 78वॉं स्वतंत्रता दिवस
जेवर। खुर्जा रोड़ स्थित कमर टैक्नीकल इण्टर कालिज में कार्यक्रम का आयोजन कर धूमधाम से मनाया गया 78वॉं स्वतन्त्रता दिवस इस दौरान कालिज में शिक्षारत छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर देश के अमर शहीदों को याद किया गया। कमर टैक्नीकल इण्टर कालिज के प्रधानाचार्य जोन रिज़वी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त की सुबह से ही स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारिया शुरू हो गयीं थीं। सर्व प्रथम समय के मुताबिक उनके द्वारा राष्ट्रीय घ्वज तिरंगा फहराया गया जिसमें उनका साथ नगर पंचायत चेयरमेंन पद के पूर्व प्रत्याशी रहे मोहम्मद इलियाश कुरैशी व अब्दुल हमीद उर्फ मुनीमजी द्वारा दिया गया। ध्वजारोहण के बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीत गाये गए और देश को आजादी दिलाने दौरान शहीद हुए सरदार भगत सिंह अशफाक उल्लाह खॉंन चन्द्रशेखर आजाद सहित देश पर बलिदान हुए सभी अमर शहीदों को याद खिराजे अकीदत पेश की। इस मौके पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की। स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता मौहम्मद इलियाश कुरैशी और संचालन मा0 आमिर अली ने किया कार्यक्रम में एक्स प्रधानाचार्य अनवर अली खॉंन सहायक अध्यापक इकबाल खॉं सलाहउददीन खॉं रमेशचन्द सहायक अध्यापिका राशिदा कौशर प्रीति व वरिष्ट लिपिक अबरार खॉं सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।