78वें स्वतन्त्रता दिवस पर राना हाई स्कूल भगवंतपुर पर भी फहराया झण्डा
जेवर। (जेवर न्यूज़) भगवंतपुर स्थित राना पब्लिक हाई स्कूल पर भी देश की आजादी का 78वॉं स्वतन्त्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल के डारेक्टर निदेशक पूर्व राज्य मंत्री फारूक अहमद राना द्वारा झण्डा फहराया गया तथा राष्ट्रीयगान एवं राष्ट्रीयगीत गाकर देश के अमर शहीदों की वीरगाथा पर प्रकाश डालते हुए आजादी को बचाय रखने हेतु जोर दिया गया।
भगवंतपुर स्थित राना पब्लिक हाईस्कूल के संचालक व पूर्व राज्य मंत्री फारूक अहमद राना ने झण्डा फहराने के बाद उपस्थित जनों एवं शिक्षारत छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम शिक्षा हासिल करने पर बल दिया और कहा कि देश को आजाद कराने के लिए अमर शहीदों ने अपनी जान कुर्बान कर हमें आजादी दी है सभी को उनकी कुर्बानी को ध्यान में रखते हुए आज के अंग्रेजों से सचेत रहने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमर शहीद सरदार भगत सिंह चन्द्र शेखर आजाद अशफाक उल्ला खांन आदि को तो अधिकांश लोग जानते हैं मगर ज्यादतर ऐसे अमर शहीद भी हैं जिनकों कोई नहीं जानता ऐसे ही एक अमर शहीद सरदार उधम सिंह ऐसे भी हैं जिन्होंने जलियां वाले वाग गोलीकांड जिसमें हजारों भारतीयों की जानें गईं थीं को अंजाम दिलाने वाले जर्नल डायर को उसके ही देश लंदन स्थित उसके घर में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर जलियां वाले वाग के गोली कांण्ड का बदला लिया था। उन्होंने कहा कि सरदार अमर शहीद उधम सिंह एक दलित परिवार से थे जर्नल डायर ने जलियां वाला वाग गोली हत्याकांण्ड कराया था और हजारों महिलाए बच्चे शहीद हो गए थे तो दलित अमर शहीद उधम सिंह ने उसी दिन यह संकल्प लिया था कि अ बवह जर्नल डायर को नहीं छोड़ेंगे। इस प्रण को पूरा करने के लिए सरदार उधम सिंह जर्नल डायर से हजारों भारतीयों की मौत का बदला लेने लंदन गए थे। उधम सिंह ने जनर्रल डायर की उसके घर में भरी सभा में गोली मारकर हत्या कर मारे गए भारतीयों की जान का बदला लिया। कार्यक्रम में मुईनुददीन रहीसुददीन वीरेन्द्र सिंह दलीप कुमार साहिल राना एडवोकेट प्रधानाचार्य उजमा रानी रिंकु कुमार कमल कुमार मौहम्मद ग्यासुददीन रेखा कुमार गुलनाज राव कु0 शालु चौ0, पूनम ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।