ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

आरआर कालोनी स्थित मदरसा दारूल उलूम सुब्हानिया में भी शान से लहराया तिरंगा बड़े ही जोश-ओ-खरोश से मनाया आजादी का 78वॉं स्वतन्त्रता दिवस पर्व

जेवर। (जेवर न्यूज) आरआर कालोनी स्थित मदरसा दारूल उलूम सुब्हानिया में बड़े ही जोश खरोश के साथ मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस का 78वॉं पर्व इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर कौमी तराना राष्ट्रीयगान गाया गया साथ ही कॉलोनी में रैली निकाल कर लोगों को इस आजादी का संदेश देते हुए सच्चे दिल से मिलजुल कर रहने का संदेश दिया। तदोपरान्त आजादी की लड़ाई में शहीद हुए अमर शहीदों को याद कर उनकी जिन्दगी और देश के लिए दी गई उनकी कुर्बानी पर विस्तार से प्रकाश डाला।
आरआर कालोनी स्थित मदरसा दारूल उलूम सुब्हानिया के जिम्मेदार मुफ्ती मोहम्मद हसन से ने कहा कि अंग्रेज हमारे देश भारत में एक कम्पनी की शक्ल में व्यापार करने के बहाने आए थे उन्होंने धीरे-धीरे हमारे देश पर कब्जा कर लिया और भारतवासियों को अपना गुलाम बना लिया देश पर पूरी तरह कब्जा करने के बाद वह भारतीय लोगों को तरह तरह से परेशान करने तथा जुल्म करने लगे। जुल्म की इंतहा इस कदर बढ़ गई कि वह मदरसा में पढ़ने वाले तालिब ए इल्मों और आलिमों को पकड पकड़ या जेलों में डालने लगे अंग्रेजों का जुल्म जब इतना बढ़ गया तो आलिमों ने उनके खिलाफ फतवा दिया कि ए मुसलमानों जिस तरह तुम पर नमाज का पढ़ना फर्ज है और रोटी खाना जरूरी है तो आज से अब तुम पर अंग्रजों को देश से निकालना भी फर्ज हो गया है। फिर क्या था आलिमों ने मुसलमानों को जंगे आजादी में खुलकर आने और अंग्रेजों के खिलाफ जंग करने का फतवा दे दिया।

Related Articles

Back to top button