ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

भारतीय किसान यूनियन एकता ने कलेक्ट्रेट पर की किसानों की महापंचायत

एडीएम प्रशासन को दिया 12 सूत्रीय ज्ञापन, की समस्याओं के समाधान की मांग

ग्रेटर नोएडा/जेवर। (जेवर न्यूज़) भारतीय किसान यूनियन एकता के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रट परिसर में किसानों की समस्याओं को लेकर महापंचातय का आयोजन किया गया इस दौरान किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए शीघ्र समाधान करने तथा किसानों को किसी भी प्रकार असुविधा ने होने की मांग उठाते हुए एडीएम प्रशासन मंगलेश दूबे को एक 12 सूत्रीय ज्ञापन दिया।
गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित भारती किसान यूनियन एकता की महापंचायत को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चन्द शर्मा ने कहा कि यमुना प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण लिए जा रहे ग्रामों की आबादी को ज्यौ का त्यौं रखा जाये खर्द-बुर्द न किया जाये। तथा आबादी के चारों ओर ग्रामीण क्षेत्र में दो सौ मीटर व कस्बों में पांच सौ मीटर का एरिया खाली छोडने के बाद ही पेरिफेरल सड़क का निर्माण कराया जाये। उन्होंने जमीन का सर्किल रेट बढ़ाये जाने की मांग करते हुए कहा कि यमुना प्राधिकरण द्वारा 12 साल पूर्व जिन किसानों की अधिग्रहण किया गया था उन किसानों को अभी तक न 7 प्रतिशत आवासीय प्लाट दिया गया है और न उन्हें 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा दिया गया है जबकि उच्च न्यायालय ने प्राधिकरण को तीन माह के अन्दर सभी किसानों को अतिरिक्त मुआवजा धनराशि व आवासीय भ-खण्ड दिए जाने के आदेश भी दिए चुके हैं मगर प्राधिकरण मनमानी कर किसानों को मुआवजा व भू-खण्ड न देकर टरका रहा है जो किसान हित में नहीं है प्राधिकरण किसानों को जल्द मुआवजा राशि एवं 7 प्रतिशत आवासी भू-खण्ड दे नही ंतो भारतीय किसान यूनियन बडा आन्दोलन करेगी। महापंचायत की अध्यक्षता बलराज सिंह भाटी व संचालन मेरठ मण्डल अध्यक्ष मा0 धर्म सिंह ने किया पंचायत को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य श्यामवीर मावी राष्ट्रीय संगठन मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष प्रेमवीर शर्मा एवं जिला अध्यक्ष ठा0 महेश सिंह आदि ने सम्बोधित किया। पंचायत में बुलन्दशहर जिला अध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी गाजियाबाद जिला अध्यक्ष दीन मोहम्मद सतेन्द्र नागर प्रमाद सिंह जयपाल सिंह नत्थी प्रधान सुखपाल नेताजी वकील पहलवान शौकीन पहलवान सहित भारी संख्या में किसान व संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button