थोरा में हुई राष्ट्रीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत
जेवर। (जेवर न्यूज़) राष्टीªय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा जेवर क्षेत्र के गांव थोरा में मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए शीघ्र समाधान की मांग की गई साथ ही प्रशासन को चेताया गया कि अगर उनके द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान जल्दी ही नहीं किया गया तो राष्ट्रीय किसान शासन प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन करेगी।
थोरा में आयोजित राकियू की मासिक पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष इकपाल सिंह सिवाच ने कहा कि तहसील प्रशासन द्वारा सभी ग्रामों की खतौनियों को लगभग रियल टाइम किया जा चुका है। अब अंश निर्धारण का कार्य किया जा रहा है जिस वजह से खतौनी पर कोई मुटेशन दर्ज नहीं हो पा रहा है लेखपालों द्वारा खतौनियों पर तुरन्त अंश दर्ज किए जायें जिससे मुटेशन के कार्य को गति मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के समय के चलते दिनो-दिन मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ रहा है जिस कारण तरह तरह की बीमारियां फैल रही हैं लोगों में महामारी फैलने का भय पैदा हो गया है। मच्छर जनित बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए समपूर्ण जेवर क्षेत्र में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जाये। तहसील मुख्यालय में लेखपाल उपस्थित नहीं रहते किसानों के लेखपालों से सम्बन्धित कार्य अटके रहते हैं वह किसानों के फोन भी नहीं उठाते जिसकारण किसान इधर उधर ठोकरें खाते फिरते हैं समय एवं धन की हानि होती है लेखपालों को अधिक समय तहसील पर रहने के आदेश किए जायें। जिला अध्यक्ष इकपाल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील में तैनात लेखपाल संगठन बनाकर किसानों को परेश करते हैं एक-एक लेखपाल के साथ दो-दो प्रईवेट मुंशी रहते हैं जो खुली रिश्वत मांगते हैं किसानों व आम जनता शोषण हो रहा है दोषियों के खिलाफ जांच कराकर कठोर कार्यवाही की जाये। जेवर से रबूपुरा की ओर जाने वाले मार्ग की हालत बहुत जर्जर है सड़क पूरी तरह से टूटी पड़ी है गहरे-गहरे गडढे हो रहे है जिनमें वर्षा का पानी भरकर दलदल हो गई है राहगीरों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है नए अंजान व्यक्तियों के वाहन गडढों में हो रही दल-दल में फंस जाते हैं निकलने में काफी मुश्किल होती है उक्त सड़क को तुरन्त ठीक कराया जाये। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधवा व वृद्ध व दिव्यांग लोग पेंशन के लिए परेशान घूम रहे हैं जेवर क्षेत्र के सभी ग्रामों में कैम्प लगवाकर नई पेंशन बनवाई जायें तथा रूकी हुई पुरानी पेंशनों को तुरन्त चालु कराया जाये। उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि अगर समय रहते उनके द्वारा उठाई गयीं समस्याओं निस्तारण नहीं कराया गया तो राष्ट्रीय किसान यूनियन आन्दोलन के लिए मजबूर होकर सड़क पर उतरेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। पंचायत की अध्यक्षता महेश शर्मा ने की तथा संचालन दुष्यन्त सिंह ने किया पंचायत में राजकुमार सिंह यूनुस खॉं संगीत सिंह मुशर्रफ छौंकर महेश चन्द हरि सिंह वीरेन्द्र सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।