ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

अधिवक्ताओं ने किया नायव तहसीलदार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान

जेवर। बार एसोसिएशन जेवर के अधिवक्ताओं ने जेवर/रबूपुरा नायव तहसीलदार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को तहसील परिसर में अनिश्चतकालीन धरना शुरू कर दिया है तथा उनके स्थानान्तरण तक आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। आज जेवर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा से मिलेगा।
गौरतलब है कि नायव तहसीलदार प्रीति बालियान पर जेवर के वकीलों से अभद्व्रता करने खुलेआम रिश्वत मांग कर भ्रष्टाचार फैलाये जाने का आरोप पूर्व में ही लगाया जा चुका है जिस पर करीब एक माह पहले भी नायव तहसीलदार प्रीति बालियान का स्थानान्तरण वकीलों की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा जेवर से अन्य स्थान पर कर दिया गया था। सूत्रों की मानें तो नायव तहसीलदार प्रीति बालियान ने अपना तबादला पुनः जेवर करवा लिया। जिसको लेकर जेवर के वकीलों में उनके खिलाफ भारी आक्रोश पनप उठा। इसी के चलते वकीलों ने अनिश्चतकालीन धरना शुरू कर दिया। हालांकि उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने धरने पर बैठे वकीलों के बीच आकर वकीलों को समझाने का प्रयास किया और नायव तहसीलदार की कारगुजारियों से जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को भी अवगत कराया तथा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उन्होंने तहसीलदार जेवर विवेक कुमार भदौरिया व नायव तहसीलदार प्रीति बालियान के साथ वकीलों बीच धरना स्थल पर आए मगर वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला आक्रेांशित वकीलों ने नायव तहसीलदार प्रीति बालियान द्वारा किए जा रहे वकीलों से अभद्व्रता व भ्रष्टाचार को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। और निर्णय लिया कि वकीलों का एक जत्था बस द्वारा जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर से मिलने के लिए कलैक्ट्रेट जाकर आज मिलेगा। जेवर बार एसोसिएशन के वकीलों की एकजुटता को देखकर जिला बार कलेक्ट्रेट एसोसिएशन व जनपदीय दीवानी बार एसोसिएशन का भी समर्थन जेवर बार एसोसिएशन को मिल रहा है इसी क्रम में जेवर बार एसोसिएशन सहित जिला गौतमबुद्धनगर के सभी अधिवक्ता विधिक कार्य से वृत रहे थे। जेवर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील चौधरी व सचिव मोहित शर्मा ने कहा कि तहसील परिसर में चल रहा वकीलों का धरना तब तक जारी रहेगा जबतक कि भ्रष्टाचारी नायव तहसीलदार को जेवर से हटाया नहीं जायेगा। अनिश्चतकालीन धरने को पूर्व अध्यक्ष ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट शैलेन्द्र सिंह छौकर एडवोकेट चौ0 बिजेन्द्र अत्री अध्यक्ष चौ0 सुनील तालान पूर्व सचिव संजीव चौधरी एडवोकेट व चौधरी पवन भुन्ना एडवोकेट, पूर्व सचिव ललित शर्मा चर्चित पवन अत्री एडवोकेट हरचरण लाल शर्मा पूर्व अध्यक्ष ठा0 सुदेश सिंह छौंकर मनोज जनमेदा मुकेश प्रताप एडवोकेट मनोज शर्मा एडवोकेट श्रीपाल सिंह संजीव गौड़ पूर्व सचिव राजेन्द्र चौधरी उर्फ गुडडू नवीन चौधरी एडवोकेट आदि अधिवक्ताओं ने धरने को सम्बोधित किया। इस दौरान तेजवीर सिंह मुकर्रम खॉंन एडवोकेट अजय छौंकर एडवोकेट ए0क्यू0 जिलानी जैद फारूकी इमरान सलमानी ललित प्रताप सिंह वसीम अहमद सतीश शर्मा अनिल शर्मा राजकुमार शर्मा नरेन्द्रपाल सिंह एडवोकेट राजकुमार पुष्पेन्द्र चौहान कपिल शर्मा सहित करीब अनेकों अधिवक्ता मौजूद रहे। उधर जेवर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील तालान एडवोकेट ने कहा कि भ्रष्टाचारी नायव तहसीलदार को अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अधिवक्ताओं के हित में संघर्ष जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button