चै0 जीवन सिंह महाविद्यालय में हुआ अन्र्तमहाविद्यालय कुश्ती का आयोजन
टप्पल अलीगढ़। चैधरी जीवन सिंह महाविद्यालय सारौल के प्रांगण में अन्र्तमहाविद्यालय पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों से आए पहलवानों ने भाग लिया। उक्त कुश्ती प्रतियोगिता में आर0जे0 महाविद्यालय रायपुर अलीगढ़ के पहलवानों ने अपने बल का प्रयोग करते हुए सभी गोल्ड मेडलस पुरूस्कार जीत लिए।
बता दें कि 24 सितम्बर को सारौल स्थित चै0 जीवन सिंह मैमोरियल महाविद्यालय में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों (अन्र्त महाविद्यालय) कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया इस प्रतियोगिता में अलग-अलग भार (वज़न) केे पहलवानों ने भाग लेकर अपनी शक्ति का जोरदार प्रदर्शन किया। उक्त कुश्ती प्रतियोगिता में आर0जे0 महाविद्यालय रायपुर अलीगढ़ के सभी भार वर्ग के करीब आठ पुरूष पहलवानों ने भाग लिया और अपनी शक्ति बल का दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वन्दियों को पटखनी देकर सभी भार वर्ग में गोल्ड मेडल कब्जा जमाकर महाविद्यालय का परचम लहरा दिया तथा अपना व महाविद्यालय का नाम ऊॅंचाईयों तक पहुॅंचाने का कार्य किया। सभी भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर पहुॅंचे पहलवान टीम के सदस्यों एवं कोच का महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जोरदार भव्य स्वागत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर आर0जे0 महाविद्यालय के चेयरमेंन गिर्राज सिंह संस्थापक श्री जगमाल सिंह आर0जे0 इण्टर काॅलेज के प्रबन्धक ओमपाल सिंह धर्मवीर सिंह कोच नीलम अत्री प्राचार्य अमित अत्री मनोज कुमार शर्मा कर्मवीर बैंसला रैना शर्मा प्रशान्त सारस्वत लवकुश शर्मा सुखदेव राकेश दिनेश कुमार विकास आसमौहम्मद निकिता बैंसला ज्योति नम्रता लोरिता लयाल आदित्य शर्मा उमाशंकर सेन आदि आर0जे0 महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।