शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ने के अनेकों अवसर दे रहा आर0जे0 महाविद्यालय रायपुर अलीगढ़: चेयरमेंन गिर्राज सिंह
शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ने के अनेकों अवसर दे रहा आर0जे0 महाविद्यालय रायपुर अलीगढ़: चेयरमेंन गिर्राज सिंह
टप्पल अलीगढ़। आर0जे0 महाविद्यालय शिक्षा के साथ साथ छात्र-छात्राओं को खेलकूद के मेंदान में अनेकों अवसर प्रदान करा रहा है यहां शिक्षारत छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के अलावा किसी भी प्रकार के खेलकूद की इच्छा रखने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा पूरा अवसर दिया जाता है।
आर0जे0 महाविद्यालय के चेयरमेंन गिर्राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके संस्थान में शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों शैक्षिक सत्र 2024-25 राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अन्र्तमहाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में आर0जे0 महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रत्येक इवेंट में प्रतिभाग किया है। जिसमें आर0जे0 महाविद्यालय के खिलाडी छात्र-छात्राओं ने प्रो कबडडी (महिला) टीम ने भी प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय व अपना नाम रोशन कर गौरव बढ़ाने की भूमिका निभाई हैं। आर0जे0 महाविद्यालय की टीम कोच नीलम अत्री ने कड़ी मेहनत मेहत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य किया है। चेयरमेंन गिर्राज सिंह ने छात्रों को खेलकूद के फायदे बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खेल के अवसरों का पूरा लाभ उठाने की अपील कर सम्बन्धित समस्त स्टाफ को बधाई दी है। प्रतियोगिता के दौरान आर0जे0 महाविद्यालय से अमित अत्री मनोज शर्मा उमाशंकर लवकुश एवं श्रीमती रैना शर्मा उपस्थित रहे।