कुश्ती के सेमी फाईनल में हरियाणा के मोहित ने पंजाब के बद्री को पछाड़ा
जेवर। नवरात्रि के उपलक्ष में जेवर स्थित श्री नवदुर्गे मन्दिर पर एक अक्टूबर से चल रहे नवरात्र महोत्सव मेला में आयोजित सेमी फाइनल कुश्ती दंगल में हरियाणा केसरी मोहित पहलवान ने पंजाब केसरी बद्व्री पहलवान को पछाड़ कर सेमी फाईनल की आखिरी कुश्ती का इक्कावन हजार का इनाम प्राप्त कर लिया।
नवरात्रि मेला महोत्सव के मौके पर श्री दुर्गे मन्दिर प्रांगण में आयोजित सेमी फाईनल के कुश्ती दंगल में हुई इकावन हजार की सबसे बड़ी कुश्ती का मुकाबला हरियाणा केसरी मोहित पहलवान और पंजाब केसरी बद्री के बीच कराया गया इस दौरान दोनों पहलवानों के बीच हुए जबरदस्त मुकाबले में मोहित पहलवान ने पंजाब के पहलवान बद्व्री को अपने दाव के पेच में ऐसा फंसाया कि उसे बचने का मौका ही नहीं मिला देखते ही देखते हरियाणा केसरी मोहित ने पंजाब केसरी बद्री पहलवान को पछाड़ कर सेमी फाईनल की आखिरी कुश्ती अपने नाम कर ली तदपश्चात प्रबन्ध समिति ने दंगल के विजेता पहलवान को इक्कावन हाजर रूपये नगद भेट किए और रेश्मी सेला उढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रबन्ध समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक महासचिव सुभाष चन्द गर्ग मंच संचालक कुलदीप पण्डित वरिष्ट पत्रकार अशोक छौंकर देवेश जैन उर्फ दीपू यतीश गोयल बैद्य अजयराज शर्मा एडवोकेट गौरव शर्मा व कपिल शर्मा सुनील शर्मा रेफरी पप्पू शर्मा व मुकेश शर्मा नितेश छौंकर बहादुर शर्मा उपेन्द्र शर्मा छत्तरपाल शर्मा सहित प्रबन्ध समिति के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।