बैंण्ड-बाजों के साथ धूमधाम से निकली बाल्मीकि शोभायात्रा
नगर चेयरमेंन पुत्र सौरभ माहेश्वरी गौरव माहेश्वरी ने किया शोभायात्रा का शुभारम्भ
जेवर। (जे0न्यूज़) नगर मौहल्ला चामड़ वाला स्थित बाल्मीकि आश्रम पर बाल्मीकि जयंति के उपलक्ष में दो दिवसयी बाल्मीकि जयंति समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान आयोजकों द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के उपरान्त नगर के मुख्य बाजार से महाकाली की शोभायात्रा एवं सुन्दर सुन्दर झांकियों के साथ महर्षि बाल्मीकि का भव्य डोला निकाला गया। जिसका शुभारम्भ नगर पंचायत जेवर के चेयरमेंन पहलवान नारायण माहेश्वरी के पुत्रों सौरभ माहेश्वरी व गौरव माहेश्वरी के द्वारा फीता काटकर किया गया।
बता दें कि नगर के मौहल्ला वैश्यखटी चामड़ वाला स्थित महर्षि बाल्मीकि के आश्रम पर बाल्मीकि जयंति के मौके पर हर साल महर्षि बाल्मीकि की जयन्ति धूमधाम से मनाई जाती है इस बार भी मौहल्ला वैश्यखटीक टप्पल रोड़ के निकट स्थित महार्षि बाल्मीकि आश्रम के प्रांगण में बाल्मीकि समिति द्वारा बाल्मीकि जयन्ति के उपलक्ष में दो दिवसयी बाल्मीकि रामायण अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया। जिसका उद्वघाटन व शोभायात्रा में निकाली गयीं झांकियों को पुरूष्कार का वितरण नगर पंचायत चेयरमेंन पहलवान नारायण माहेश्वरी ने किया। इस मौके पर रात्रि में हरियाणा दिल्ली व उत्तर प्रदेश की सतसंग पार्टियों द्वारा बाल्मीकि जयन्ति समारोह में भाग लेकर बाल्मीकि रामायण का पाठ किया इस दौरान श्रृद्वालुओं ने पाठ का लाभ उठाया।