भाकियू भानु के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने हल्का लेखपाल पर लगाया बिना सुविधा शुल्क लिए मुआवजे की फाइलों पर कार्य नहीं
करने का आरोप एस0डी0एम0 न्यायिक विवेक भदौरिया को दिया प्रार्थना पत्र की कार्यवाही की मांग
जेवर। भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय प्रवक्ता ओमवीर सिंह ने ग्राम फलैदा के हल्का लेखपाल पर इण्टरनेशनल एयरपोर्ट से मुबई दिल्ली को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे के निर्माण हेतु अधिकृत की जाने वाली जमीन को बिना सुविधा शुल्क प्राप्त किए अधिग्रहण के दस्तावेज तैयार नहीं करने का आरोप लगाया है उन्होंने उपजिलाधिकारी न्यायिक जेवर से शिकायत कर मामले की जांच कराकर छोड़ी गई किसानों की भूमि का अर्जन कर शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय प्रवक्ता ओमवीर सिंह ने एस0डी0एम0 न्यायिक जेवर विवेक कुमार भदौरिया को दिए प्रार्थना पत्र में ग्राम फलैदा के हल्का लेखपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेवर में बनने वाले नोएडा इण्टरनेश्नल एयरपोर्ट को दिल्ली मुबई आदि से जोड़ने हेतु बनाये जा रहे एक्सप्रेसवे के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है जिसके लिए सर्वप्रथम हल्का लेखपाल की जांच रिपोर्ट लगवाई जाती है उक्त जांच रिपोर्ट में हल्का लेखपाल द्वारा बिना सुविधा शुल्क के कोई रिपोर्ट नहीं लगाई जा रही है। जिसका जीता जागता प्रमाण हल्का लेखपाल द्वारा छोड़े गए उक्त भूमि नम्बरान-195/2, व 195/5 व 195/9, 195/16 से 20 एवं 195/23, 195/25, 196/7, 196/14, 196/15, हैं जिनके भूस्वामियों ने हल्का लेखपाल को सुविधा शुल्क नहीं दिया तो उन्होंने उक्त नम्बरान के दस्तावेज तैयार नहीं किए जिस कारण भूस्वामियों को अभी तक मुआवजा नहीं मिल सका। उन्होंने आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल ने मोटी रकम सुविधा शुल्क के रूप में प्राप्त कर मुआवजा दिलवाया है। और जिन 12 नम्बरान के भूस्वामियों द्वारा हल्का लेखपाल को सुविधा शुल्क नहीं दी गई उन भूमि स्वामियों को उक्त नम्बरान को एक्सप्रेसवे में लेने के बाद भी मुआवजे के दस्तावेज तैयार नहीं किये गये हैं। उन्होंने हल्का लेखपाल की जांच कराकर कठोर कानूनी कार्यवाही कराने तथा छोड़े गए नम्बरान के स्वामियों को शीघ्र मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।