ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

सी0एम0साहब: गौशाला में मृत गौमाता की हत्या का जिम्मेदार कौन

शासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी गौशालाओं की हालत बद से बदतर

जहांगीरपुर ग्रेटर नोएडा। (एम0एफ0 कुरैशी) उत्तर प्रदेश के हाईटेक जनपद गौतमबुधनगर की हाईटेक होती तहसील जेवर अन्तर्गत आने वाली नगर पंचायत जहांगीरपुर स्थित गौशाला की स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है जिस कारण इस गौशाला में इन दिनों हो रही गौमाताओं के मरने की घटनाऐं क्षेत्र में चर्चाऐं जोरों पर हैं। बताया जाता है कि गौशाला में हो रहीं गौमाता के मरने की जानकारी उस समय सामने आई जबकि एक राजू मीणा नामक गौप्रेमी जब गुरूवार की सुबह गौमाताओं को रोटी खिलाने गौशाला गया।
कस्बा निवासी गौप्रेमी राजू मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह गुरुवार की सुबहं गौमाताओं को रोटी खिलने कस्बा स्थित गौशाला गया तो वहां देखा कि एक गौमाता की गर्दन को किसी जंगली जानवर एवं कुत्तों ने नौंच कर मौत के घाट उतार दिया प्रियदर्शियों की सूचना पर हमारे संवाददाता एम0एफ0 कुरैशी कवरेजिंग हेतु गौशाला पहुंचे तो उन्होंने गौमाता को बहुत ही दयनीय स्थिति में देखा और अन्य पत्रकार साथियों को भी इसकी जानकारी दी इसके बाद पत्रकार जब उक्त स्थान पर गए तो मृत गौमाता की डैड बाॅडी उन्हें वहां नहीं मिली और आनन फानन में उसकी डैड बाॅडी गायब हो गई। कस्बा निवासी गौप्रेमी कुंवरसैन शर्मा का कहना है कि कस्बा स्थित चल रही गौशाला अस्थाई है जिस कारण इसकी सही ढ़ग से व्यवस्था नहीं हो रही है। गौशाला में बुरी तरह से मरी गौमाता के सम्बन्ध में बात की तो नगर पंचायत चेयरमैंने गजेंद्र सिंह मीणा का कहना था कि कस्बा स्थित गौशाला कस्बा के पब्लिक इण्टर काॅलिज स्थित खेल के मैदान में अस्थाई रूप से चल रही है। उक्त गौमाता के इस प्रकार से मरने की घटना की जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है वह जानकारी कर तत्काल गौमाताओं की देखरेख हेतु उचित व्यवस्था करवाने का प्रयास करेंगे। उनका यह भी कहना था कि काॅलेज के मैदान में अस्थाई रूप से चल रही गौशाला को खाली कराने हेतु काॅलेज प्रबन्धन द्वारा बार बार नोटिस दिया जा रहा है इसी लिए उक्त अस्थाई गौशाला में आज तक किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नहीं कराया गया है उनके द्वारा इस सम्बन्ध में अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है जल्दी ही स्थाई गौशाला का निर्माण होने की उम्मीद है। गौमाताओं की देखरेख के लिए उक्त गौशाला में कर्मचारी बढ़ाए जायेगे। गौरतलब है कि नगर पंचायत की गौशाला के अलावा कस्बे में आवारा और लावारिस गौवंश घूमते रहते हैं जिन्हें अस्थाई गौशाला में रखा जाना है। यहां देखरेख नगर पंचायत के अधीन है यही दो बीघा भूभाग पर गौमाता रहती हैं उनके खानपान की व्यवस्था नगर पंचायत करती है गायों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। गायों की दयनीय स्थिति देख राजेश मीणा ने पोर्टल के माध्यम से शिकायत की थी। जिसकी जॉच अधिकारी डिप्टी सी0डी0ओ0 संदीप माहेश्वरी ने मौके पर पहुॅंचकर जांच की और शिकायत को सही माना लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button