जेवर के जहांगीरपुर व छातंगा में बनेंगे दो नए बिजली घर: अमित चैधरी
जल्दी मिलेगी सप्लाई कट से लोगों को राहत बदली जायेंगी पुरानी लाइनें
जेवर। जल्दी ही जेवर क्षेत्र को बिजली की सप्लाई कट एवं अन्य समस्याओं से निजात मिलने वाली है यह कहना है बिद्युत अधिशासी अभियन्ता जेवर अमित चैधरी का उन्होंने कहा कि फिलहाल जेवर क्षेत्र की जनता को बिद्युत सप्लाई कट ट्राॅंसफार्मर खराब होने तथा लो बोल्टेज मिलने आदि जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है अब समय आ गया है जल्दी ही अब इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलने वाला है।
बता दें कि शुक्रवार को खुर्जा रोड़ जेवर विद्युत उपकेन्द्र स्थित अपने कार्यालय पर अधिशासी अभियन्ता चैधरी अमित कुमार द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि जेवर क्षेत्र के लोगों की विद्युत समस्याओं का जल्दी ही हल निकलने वाला है जहाॅंगीरपुर और छातंगा में नए विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण होने जा रहा है साथ ही पुराने बिजली के तार एवं केबिलें भी बदली जायेंगी जिससे कम बोल्टेज मिलने व सप्लाई कट होने की समस्या भी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा आर0एण्ड0आर काॅलोनी एवं बंकापुर में बिजली सप्लाई को सुदृड करने के लिए एक-एक ट्राॅसफार्मर और लगवाये जायेगें जिससे दोनों स्थानों के उपभोक्ताओं को और अधिक अच्छी सप्लाई मिल सकेगी जिससे ओवरलोड़ व सप्लाई कट की समस्या से निजात मिल जायेगी। अधिशासी अभियन्ता अमित चैधरी ने आगे कहा कि ओवर लोड़िग के कारण अक्सर विद्युत लाइन में फाल्ट होने के कारण ब्रेकडाउन की समस्या बनी रहती है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है अब यह समस्या भी काफी हद तक कम हो जायेगी क्यौंकि बिजली की लाइनों को बदलने के साथ-साथ नगर व क्षेत्र विद्युत पोल की संख्या में भी इजाफा किया जायेगा। इन सभी कार्यों को जल्द पूरा कराने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। पहले जर्जर एवं पुरानी बिजली लाइनें बदली जायेंगी और नए ट्राॅं