ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों व नगर पंचायत कर्मचारियों के बीच हुए विवाद से अतिक्रमण हटाओं दस्ते के पैर थमें

एफ0आईआर0 नहीं लिखे जाने से सफाई कर्मी नाराज, किया नगर में सफाई नहीं करने का ऐलान

जेवर। शासनादेश पर मंगलवार को नगर पंचायत का अतिक्रमण हटाओ दस्ता अतिक्रमण हटाते हुए जब नगर के मुख्य चैराहे पर पहुॅंचा तो उसी दौरान कुछ व्यापारियों ने नाले पर ढ़के पत्थर व उससे सटे स्थान को टूट जाने का विरोध किया जिससे व्यापारियों और अतिक्रमण हटाओं दस्ते में शामिल कर्मचारियों में कहा सुनी हो गई जिसने बड़ा रूप धारण कर लिया दोनों ओर से मारपीट व पथरबाजी होने लगी जिसमें बिजेन्द्र नामक एक सफाई नायक सहित दोनों ओर के तकरीबन सात आठ लोग घायल हो गए वहीं सफाई नायक व कर्मचारियों के घायल होने के बाद अतिक्रमण हटाओ दस्ते के पैर थम गए और सभी नगर पंचायत कर्मचारी आरोपी व्यापारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग करने लगे। पुलिस प्रशासन द्वारा सफाई कर्मचारियों की तहरीर लेने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो अगले दिन समस्त सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी और अपने सभी साज-ओ सामान के साथ लाव-लस्कर को लेकर कोतवाली पहुॅंच गए और पुनः रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया मगर वह कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुए बाद में एप्लीकेशन पर गौर करने की कह कर सफाई कर्मचारियों की तहरीर को दर्ज नहीं किया जिससे सफाई कर्मचारी नाराज हो गए काम छोड़ कर रिपोर्ट नहीं लिखे जाने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जाने का ऐलान कर दियज्ञं
क्या कहते हैं कोतवाली प्रभारी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गयीं हैं काफी संख्या में सफाई कर्मचारी कोतवाली आए थे व्यापारी पक्ष के दीपक पवन अनुज आदि के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रहे थे वहीं व्यापारी पक्ष ने भी सफाई नायक बिजेन्द्र व राजेश आदि के खिलाफ तहरीर दी है।
क्या कहते हैं उपजिलाधिकारी न्यायिक/अधिशासी अधिकारी
उपजिलाधिकारी न्यायिक व अधिशासी अधिकारी विवके कुमार सिंह भदौरिया का कहना है कि व्यापारी पक्ष के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कराई जायेगी सफाई कर्मचारी कस्बा क्षेत्र की सफाई करते हैं उनको न्याय दिलायेगें।

 

Related Articles

Back to top button