ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

इंसाफ नहीं मिलने तक डटे रहेंगे: राजेश कुमार सफाई हवलदार

oplus_2

जेवर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष व नगर पंचायत जेवर के सफाई नायक राजेश कुमार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल उस समय तक जारी रहेगी जबतक कि पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान हमला करने वाले नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेज दिया जाता और उनके खिलाफ लिखाए गए फर्जी मुकदमे को खत्म नहीं किया जाता साथ ही जेवर कोतवाली में तैनात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सस्वेन्ट कर अन्य स्थान पर उनका स्थानान्तरण नहीं कर दिया जाता है।
बता दें कि तकरीबन एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण हटाने के दौरान सफाई कर्मियों पर हमला करने वाले हमलावरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से नाराज समस्त सफाई कर्मचारियों ने नगर की साफ-सफाई आदि का तमाम कार्य छोड़ नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजे जाने की मांग को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में ताला डाल दिया तथा नगर पंचायत में होने वाले सभी कार्य बन्द करा हड़ताल कर दी जो आज अभी तक आठवे दिन भी बदस्तूर जारी है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष व नगर पंचायत के सफाई नायक राजेश कुमार ने आगे बोलते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस आरोपी हमलावरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर पूरी तरह से ढ़िलाई बरत रही है यही वजह है कि 19 नवम्बर से आज तक वह खुलेआम घूम रहा है। उन्होंने वरिष्ट अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि आरोपी पक्ष द्वारा पीड़ित सफाई कर्मचारियों के खिलाफ लिखाए गए फर्जी मुकदमे को तुरन्त खत्मं किया जाये। इस मौके पर सफाई नायक राजेश कुमार उर्फ पप्पू वरिष्ट समाजसेवी विनोद कुमार बाल्मीकि पूर्व सफाई नायक व वार्ड सभाषद व जिला योजना समिति सदस्य माधोश्याम बाल्मीकि नगर पंचायत कार्यालय लिपिक शिवकुमर सिंह निर्माण लिपिक सुरेन्द्र रावत टी0सी0 राजेश कुमार कामरान अब्बासी संजीव कुमार दिनेश शर्मा उर्फ दिन्नु समाजसेवी चन्दर बाल्मीकि मनोज सक्सेना छोटू खिल्लुमल सहित सैकडों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button