ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में आयीं कुल 32 शिकायतें 03 शिकायतों का विभागीय ने किया मौके पर निराकरण

जिलाधिकारी ने दादरी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर सुनी लोगों की शिकायतें

ग्रेटर नोएडा/जेवर/दादरी। (जेवर न्यूज़ समाचार) जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण कराने के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 32 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 03 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा तहसील दादरी में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। दादरी तहसील में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 14 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 02 शिकायत का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।
इस अवसर पर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नरेंद्र कुमार, उपजिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, तहसीलदार दादरी ओमप्रकाश पासवान, पुलिस के अधिकारीगण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी प्रकार जेवर तहसील में उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जहां पर कुल 16 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 01 शिकायत का निस्तारण अंधिकारियों के माध्यम से मौके पर सुनिश्चित कराया गया। सदर तहसील में उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, यहां पर जनता के द्वारा कुल 02 शिकायतें विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई।

Related Articles

Back to top button