जिला पंचायत सभागार में किया गया माटीकला टूल किटों का वितरण
जेवर/ग्रेटर नोएडा। जिला पंचायत कार्यालय स्थित सभागार में जिला ग्रामोद्योग विभाग द्वारा माटीकला के कार्य को और अधिक सरल बनाने तथा इसमें निखार लाने के मददेनज़र विद्युत चालित टूलकिट वितरण करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान माटीकला के कार्य से जुड़े लोगों को टूलकिट एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किए गए।
जिला पंचायत कार्यालय स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों द्वारा आयोजित टूलकिट वितरण कार्यक्रम समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अनिल कर्णवाल ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा मिटटी के कार्य को बढ़ावा देने के उददेश्य से मिटटी के कार्य से जुड़े लोगों को निरन्तर प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है साथ ही विभिन्न योजनाऐं चलाकर उनको लाभ पहुॅंचाया जा रहा है। कार्यक्रम में उन्होंने मिटटी के कार्य एवं माटीकला से सम्बन्धित चलाई जा रहीं विभिन्न सरकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा इस कार्य से जुड़े लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में माटीकला के कार्य से जुड़े राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के जिला महासचिव व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेन्द्र प्रजापति ने अपना अनुभव से रूबरू कराते हुए माटीकला को सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन की सराहना की। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा शाखा प्रजापति राजेन्द्र आर्य डा0 सुभाष प्रजापति आदि ने भी सम्बोधित कर सरकार द्वारा माटीकला को दिए जा रहे प्रोत्साहन की प्रसन्नसा की। कार्यक्रम में जिला गा्रमोद्योग अधिकारी अनिल कर्णवाल सहायक अनुदेशक मनोज कुमार सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभाग द्वारा निःशुल्क टूलकिट्स वितरण योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क बिजली से चलने वाली पगमिल व चाक और पॉपकार्न मेकिंग मशीन आदि कावितरण किया गया। अंत में जिला ग्रामोद्योग अधिकरी अनिल कर्णवाल ने काय्रक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले समाजसेवियों एवं स्टाफ के लोगों की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।