ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

आर-आर कॉलोनी स्थित बड़ी मस्जिद में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज

जेवर। आर-आर कॉलोनी स्थित बडी़ मस्जिद में भी ईद-उल-अजहा के मौके पर शासन की गाइडलाइन के अनुसार शान्तिपूर्ण माहौल में ईद-उल-अजहा की नमाज़ अदा की गई इस दौरान लोगों द्वारा नमाज़ के बाद देश में अमन चैन कायम रहने एवं देश की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की गई।
शनिवार को जेवर आर-आर कॉलोनी निवासी मुस्लिमों में ईद-उल-अजहा के त्यौहार को लेकर काफी चहल पहल देखी गई। इस दौरान बड़ी मस्जिद में इमाम-ए-खतीब मुफ्ती मुहम्मद हसन द्वारा ईद-उल-अजहा की नमाज़ अदा कराई गई इससे पहले उन्होंने अपने बयान में कुरबानी की फजीलत पर विस्तार से जानकारी देते हुए तमाम मुस्लिमों को नमाज़ तौहीद जकात हज एवं गरीबों की मदद करने की ताकीद करते हुए कहा कि हमारे नबी आका इनामदार हज़रत मुहम्मद स0अ0 ने लोगों को हमेशा अमनो सलामती से रहने का पैगाम देकर तमाम इंसानियत को सोहार्द के साथ रहने का पैगाम दिया। उन्होंने हज़रत मुहम्मद स0अ0 द्वारा लोगों को बताये गए सीधे रास्ते पर चलने की अपील की।

Related Articles

Back to top button