Aligarhग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडाप्रशासन

एसडीएम खैर के प्राचीन कार्यक्रम मोहर्रम की परमिशन नहीं देने पर भड़के आयोजक, प्रदर्शन कर जताया रोष

लापरवाही बरतने का लगाया आरोप 18 दिन बीत जाने के बाद भी परमीशन नहीं देने पर भड़का गुस्सा

जेवर/टप्पल। कस्बा टप्पल में सदियों से होते चले आ रहे गंगा जमुनी तहजीब की धरोहर कदीमी एवं प्राचीन राष्ट्रीय पर्व मोहर्रम के कार्यक्रमों को मनाने हेतु उपजिला अधिकारी खैर सुमित सिंह के यहां जून माह में आवेदन किए जाने के 18 दिन बाद भी मोहर्रम के पावन पर्व के कार्यक्रमों के आयोजकों को अनुमति नहीं दिए जाने से मोहर्रम मेला इंतजामिया कमेटी रजिस्टर्ड के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया उन्होंने एसडीएम खैर व थाना टप्पल में तैनात हल्का उपनिरीक्षक मनीष कुमार गुप्ता पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त कर थाना टप्पल के निकट लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ धरना देकर विरोध प्रदर्शन करते हुए चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ के नाम अपर प्रभारी निरीक्षक टप्पल (क्राइम) जोगेंद्र सिंह को दिया गया।
मोहर्रम मेला इंतजामिया कमेटी रजिस्टर टप्पल के जनरल सेक्रेटरी दिलशाद अली खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहर्रम के पावन पर्व के कार्यक्रमों को पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजित करने के लिए 16 जून 2025 को एसडीएम खैर के यहां आवेदन किया गया था। जिसके लिए थाना टप्पल से आख्या मांगी गई थी लेकिन उप निरीक्षक थाना टप्पल मनीष कुमार गुप्ता ने लापरवाही बरतते हुए 16 दिन बाद आख्या को 1 जुलाई 2025 को एसडीम खैर के यहां भेजा एसडीएम खैर सुमित सिंह ने जिस पर 3 दिन में भी कोई अनुमति पत्र नहीं बनवाया गया जिससे आयोजकों में एसडीएम तथा दरोगा के प्रति आक्रोश भड़क उठा और एसडीएम व दरोगा के विरोध में थाना टप्पल के निकट बृहस्पतिवार को धरना विरोध प्रदर्शन करते हुए चार सूत्रीय ज्ञापन डीएम व एसएसपी के नाम देकर कार्यवाही की मांग करते हुए अनुमति पत्र देने की मांग उठाई इस दौरान प्रदर्शन कर रहे आयोजकों के बीच पहुॅंचे पुलिस क्षेत्राधिकार खैर वरुण कुमार सिंह व थाना प्रभारी अरुण कुमार बालियान ने मोहर्रम के पर्व के कार्यक्रमों को मनाने में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया जिसके बाद धरना दे रहे लोगों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में साबिर शाह खुर्शीद खान दिलशाद अली खान रहीस कुरैशी नाजिम ठाकुर आजाद खान वजीर खान इमाम खान खालिद अली सलमान जावेद राशिद खान वकील खान गौहर इंतजार नवाब फैसल चिरागउददीन व लाल आदि सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button