ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

नफरत का इलाज ही मोहब्बत है: डा0 ए0ए0 शेख़

मथुरा। वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ0 शेख ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर गुरु पूर्णिमा के आवास पर कहा कि हम सब के जीवन में गुरु की भूमिका अहम होती है गुरु के द्वारा मिला ज्ञान ही हमे तरक्की के रास्ते पर ले जाता है हम सब को अपने अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। गुरू पूर्णमा के मौके पर आए शिष्यों को डॉ0 ए0ए0 शेख़ ने कहा कि इस फिलहाल कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी हैं और कावड़िए कांवड़ लेकर निकल पड़े हैं। भगवान इन की कामना पूरी करे लेकिन में मुस्लिम समाज के लोगों से पुरजोर अपील करता हूॅं कि यह लोग आपसे नफ़रत करें या आप के होटल पर खाना न खाऐं कोई बात नहीं इनके द्वारा की जा रही नफ़रत का इलाज मुहब्बत से किया जा सकता है। क्यौंकि हमारे आईडियल मुहम्मद स0अ0 ने हमें नफरतों को मुहब्बत में बदलने का हुनर सिखाया है। ये लोग आपसे जितनी चाहें नफरत करें मगर आप इनकी दिल से सेवा करंे क्योंकि हमारे देश का हिंदू भाई कभी मुस्लिम समाज से नफ़रत नहीं करता यह जो नफ़रत दिखाई दे रही है यह सब राजनीतिक नफ़रत है में मुजफ्फरनगर और मेरठ के मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करता हूंॅ कि आप अपने होटलों के नाम हिंदुस्तानी या हिंद होटल रखें और उस पर एक तरफ प्रोपराइटर पर अपना नाम लिखें तथा जबतक कावड़ चल रहा है तबतक हिन्दू स्टाफ रखें और उसका नाम भी लिखें जिससे किसी को कोई भ्रम न रहे। इसके अलावा मैं मुस्लिम होटल स्वामियों से यह भी अपील करता हूॅं कि वह सावन माह के बाद के वह सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर माननीय उच्चन्यायालय से मांग करें कि वह यह आदेष पारित करे कि हर होटल वाला चाहे वह रेहड़ी वाला हो या पटरी वाला ढ़ावा हो या फाइव स्टार होटल हो वह अपने खाना बनाने वाले अथवा खाना खिलाने वाले स्टाफ का नाम जाति सहित बोर्ड पर स्पष्ठ अखक्षरों में लिखवाना स्वनिष्चित करे।

Related Articles

Back to top button