राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
जेवर। उपनिदेशक पंचायत मेरठ के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 की पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (च्।प् ) संस्करण 1.0 के प्रसार एवं संस्करण 2.0 के क्रियान्वयन हेतु की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास खण्ड जेवर जनपद गौतम बुद्ध नगर में किया गया। जिसका उदघाटन खण्ड विकास अधिकारी अशोक पाल सिंह एडीओ पंचायत विनोद कुमार गोयल एवं सम्मानित प्रधान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 पर सभी प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर सुशील कुमार शर्मा सुश्री धीरज शीलर एवं वरिष्ठ फैकल्टी हापुड़ डॉ0 दीपक सिंह द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर सभी पंचायत सचिव पंचायत सहायक समूह की महिलाए एवं आंगनवाडी कार्यकत्री उपस्थित रहीं। विकास खण्ड परिसर स्थित सभागार में मेरठ मण्डल पंचायत उपनिदेशक के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित पंचायत कार्यशाला एडवांसमेंट इंडक्स 2.0 को सम्बोधित करते हुए मास्टर ट्रेनर सुशील कुमार शर्मा व सुश्री शीलर एवं हापुड़ फैकल्टी के वरिष्ठ डा0 दीपक सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित प्रधानों एवं पंचायत सहायक समूह की महिलाओं व आंगनवाड़ी कार्यकत्रीओं सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने कार्यों को ध्यान एवं लगन के साथ करें सेवाभाव से कार्य करने का अपना अलग ही स्थान होता है।