फाइनल बालिका कब्बडी मुकाबले में आईटीबीपी ने बाजीमारी
जेवर। श्री दाऊजी महारज के मन्दिर पर 29 अगस्त से प्रारम्भ हुए बलदेव छट मेले में आयोजित बालिका कबडडी टूर्नामेन्ट के फाइनल मैच मे आईटीबीपी ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम को छः अंको से पराजित कर प्रथम पुरूस्कार पर कब्जा जमा लिया। रविवार को दाऊजी मन्दिर स्टेडियम में आयोजित बालिका कबडडी टूर्नामेन्ट में आईटीबीपी व राधे-वेदा के बीच फाईनल कबडडी मुकाबला खेला गया इस दौरान दोनों टीमों की खिलाडियों अपनी कला का जबरदस्त जौहर दिखाते हुए कबडडी देखने आये दर्शकों को तालियां बजाने को बेबस कर दिया। दोनों टीमों के बीच चले मुकाबले में आईटीबीपी की टीम ने राधे वेदा को कडी टक्कर देते हुए चालीस अंक हासिल कर राधे वेदा को छह अंको से पराजित कर टूर्नामेन्ट का फाईनल मुकाबला अपने नाम कर दाऊजी मन्दिर स्टेडियम में विजयी पताका फहरा दी। फाइनल मुकबाले में विजयी टीम की खिलाडियों को मेला कमेटी के अध्यक्ष ओपी शर्मा जी व कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा एवं संयोजक अश्वनी शर्मा ने विजेता टीम की कप्तान सुनीता व कोच रजनीश ठाकुर और अखिलेश कुमार को अन्य खिलाडियों की मौजूदगी में इक्कावन हजार रूपए नगद व एक ट्राॅफी प्रदान की व साथी आठों खिलाड़ियों को एक-एक चाॅदी का मेडल पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया साथ ही उपविजेता टीम की कप्तान अन्नू व कोच शेरू टीम की अन्य खिलाड़ियों की उपस्थिति में इकत्तीस हजार रूपए नगद व एक ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। फानल मुकाबले से पहले सेमी फाइनल टूर्नामेन्ट का सेमी फाइनल मैच खेला गया जिसमें राधे वेदा एकेडमी श्यारौल की टीम ने 52 अंक हासिल कर रायल पानीपत हरियाणा की टीम को आठ अंको से हरा कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया जबकि दूसरी पारी में आईटीबीपी और चैधरी जीवन सिंह श्यारौल के बीच काटे की टक्कर का मुकाबला खेला गया जिसमें आईटीबीपी ने अपनी प्रतिद्वन्द्वी टीम को एक अंक से हरा कर फाईनल में जगह बना ली। सेमी फाईनल व फाईनल दोनों टूर्नामेन्टों की कमेंट्री जेवर कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर सुनील भारद्वाज व हरकिशन शर्मा एवं बनवारी लाल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से की गई। फाइनल मैच की रेफरशिप जितेन्द्र शर्मा कैलाश शर्मा व जगनेश्वर सिंह द्वारा की गई। उसके बाद पुरूष कबडडी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को एक लाख एक हजार रूपए व उपविजेता टीम को 71 हजार रूपए नगद व एक-एक ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया।