ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

ईद मिलादुन्नबी पर टप्पल में जुलूस निकाल दिया अमन का पैगाम

टप्पल। कस्बा टप्पल में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाल कर अमन पैगाम दिया जुलूस की शुरूआत शुक्रवार को प्रातः 9: 00 बजे डॉ0 मौहम्मद यामीन कादरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम स्थल दरगाह बाबा मखदमू शाह मदरसा निजाम-उल-उलूम हल्फिया से की गई। जो ऊपर कोट मोहल्ला कानूनगोयान कच्ची चैपाल पक्की चैपाल मेन बाजार दादा दौलत शाह दरगाह मोहल्ला गंज जेवर अलीगढ़ पलवल रोड सोतीपाड़ा गंज मोहल्ला काजीपाड़ा ऊपरकोट होता हुआ पुनः कार्यक्रम स्थल पर दोपहर लगभग 12: 00 बजे पहुंचा जहां जुलूस का समापन कर दिया गया। जुलूस के दौरान नगर भ्रमण में बीच-बीच में नवीएकरीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बारे में तकरीर कारी व इमामो ने की जुलूस के दौरान रास्तों में जगह जगह लोगों ने विभिन्न तरीके के तवररूख लोगों को वितरित किया। जुलूस का समापन होने के बाद मदरसे से में आयोजित फातिहा के बाद कार्यक्रम में आलिमों ने बताया कि नबी करीम सल्लल्लाहो वाले वसल्लम के बताए रास्ते पर चलना ही सच्चा इस्लाम धर्म है उन्होंने सभी लोगों का आह्वान किया कि जो नियम नवी-ए-करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने जारी किए गए हैं लोगों द्वारा पाबंदी से उन नियमों का पालन करना ही इबादत है। जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था हेतु थाना प्रभारी अरुण कुमार बाल्यान अपर थाना प्रभारी (क्राइम) जोगेंद्र सिंह टप्पल हलका इंचार्ज दीपक कुमार राणा भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर शहजाद इलाही इमाम मस्जिद बाजार वाली अब्दुल कलाम इमाम नूर मस्जिद मुगीस अहमद इमाम मस्जिद मदार मोहम्मद आशकार इमाम मदीना मस्जिद, अजीजुर्रहमान मदरसा ऊपरकोट रिजवान अहमद मदरसा ऊपरकोट एवं हाजी छुट्टन दिलशाद अहमद चैधरी योगेंद्र फौजी ठाकुर खुर्शीद ठाकुर आजाद कादरी हफीज ठाकुर डॉ0 जाकिर डॉक्टर यामीन राशिद बाबा रहीस कुरैशी परवेज सैफी वजीर ठाकुर लाल बाबा अख्तर अलवी सहित काफी संख्या में मुस्लिम व हिन्दू समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button