ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

नकली खाद्य-पदार्थ विक्रेताओं की धरपकड़ करने पहुंचे फूड़ इंस्पेक्टर पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप

आरोप: पनीर विक्रेता की सिफारिश में कोतवाली पहुॅंचे भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई से नाराज भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठे पूर्व केन्द्रीय मंत्री की एण्ट्र्र्र्र्र्रi से फूड़ इंस्पेक्टर व तीन दरोगाओं सहित पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ हुई कार्यवाही

जेवर। नकली खाद्य-पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी करने के दौरान तकरीबन 12 सौ कुन्तल पनीर से भरी गाड़ी को रोक कर सूंघनें पर बदबू सी आने व खाकर देखने के बाद जेसीबी मशीन से गडढ़ा खुदवाकर नष्ट कराना उस समय भारी पड़ गया जबकि पनीर विके्रता बुलन्दशहर जनपद के गांव कलाखुरी निवासी व्यक्ति की सिफारिश में कोतवाली पहुॅंचे भाजपा कार्यकर्ता सहित चार पांच लोगों को शान्तिभंग के मुकदमे में बंद करने के बाद ज़मानत पर बाहर आए भाजपा नेता ने अपने समर्थकों को फोन कर बड़ी तादाद में लोगों को इकटठा कर लिया और पुलिस प्रशासन व फूड़ इंस्पेक्टर के खिलाफ कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए और पुलिस पर हाथापाई करने का आरोप लगाने लगे।
बताया जाता है कि विगत दिवस सूचना पर नकली खाद्य पदार्थों की जांच करने जेवर पहुॅंचे फूड़ इंस्पेक्टर रविन्द्र वर्मा यमुना एक्सप्रेसवे के अण्डरपास पर जेवर कोतवाली में तैनात कुछ पुलिस कर्मियों के साथ खड़े थे कि इसी दौरान खुर्जा की ओर से उन्हें एक पिकप वाहन आता दिखाई दिया जिसको रोक कर चेंकिंग किया तो उक्त वाहन में पनीर लदा था जिसको दिल्ली की ओर लेजाया जा रहा था पनीर से कुछ बदबू सी आ रही थी जिसको नष्ट करा दिया और बुलन्दशहर जनपद की खुर्जा तहसील के गांव कलाखुरी निवासी पनीर विक्रेता लोकेन्द्र व रिंकू को पुलिस के हवाले कर दिया जिनकी सूचना पर गांव भावोकरा के पूर्व प्रधान व भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता प्रमवीर सिंह कोतवाली पहुॅंचे आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने पनीर विक्रेताओं व उनके साथ कुछ हाथापाई कर दी और शान्तिभंग करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर बंद कर दिया जिससे गुस्साए भाजपा कार्यकर्ता पूर्व प्रधान प्रेमवीर सिंह ने जमानत के बाद समर्थकों को इकटठा कर कोतवाली में धरना शुरू कर दिया इसी बीच मुजफ्फर नगर के पूर्व सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान कोतवाली में शुरू हुए धरने में आकर शामिल हो गए जिससे उक्त मामला और गर्मा गया उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों से तीन दरोगाओं सहित पांच पुलिस कर्मियों एवं फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही कराये जाने की मांग पर अड़ गए आला अधिकारियों ने उन्हें समझाने काफी प्रयास किया मगर वह मानने को तैयार नहीं हुए बाद में आला अधिकारियों द्वारा दो दरोगाओं को सस्पेंड कर एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया और साथ ही दो कांस्टेबिलों को हटाये जाने के बाद ही मामला शांन्त हो सका उसके बाद तकरीबन छह घण्टे के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस कर्मियों व फूड विभाग के अधिकारियों के खिलाफ किया गया धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया।

Related Articles

Back to top button