ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

सिख भाइयों ने बताए मुस्लिम बाढ़ पीड़ितों के नाम संभल की राहत सामग्री आई सभी के काम

संभल। हजरत मोहम्मद की शिक्षाओं से प्रेरित होकर 12 रबी उल अव्वल के दिन से संभल में पंजाब के बाद पीड़ितों के लिए राहत सामग्री इखट्टी की गई। जिसको लेकर संभल का एक प्रतिनिधि मंडल पंजाब पहुंचा। और लुधियाना के यूनाइटेड सिख फोरम के हेड अमृत पाल सिंह जी से मिला जहां पर संभल के प्रतिनिधि मंडल का जोरदार स्वागत किया गया। संभल वासियों ने बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना और बलवीर सिंह जी सरदार एस गंभीर जी एवं सरदार चरण सिंह जी उनकी टीम ने वहां के हालात बताएं ।और संभाल की राहत सामग्री गुरदासपुर के गुरुद्वारा डाली साहब ले जाने को कहा ।जहां पर यूनाइटेड सिख फोरम के लोग काम कर रहे हैं । प्रतिनिधि मंडल गुरदासपुर पहुंचा ।और वहां पर बेंगलुरु से आए सरदार एमजी सिंह जोरावर सिंह मनप्रीत महेंद्र आदि ने साथ दिया । जिला पठान कोट नया टांडा नारंगपुर बहादुरपुर सिरका एवं अन्य छोटे-छोटे गांव में जाकर राहत सामग्री पहुंचाई। और रावि नदी के किनारे पीड़ित परिवारों से मुलाकात की एवं उन्हें दोबारा से वहां विस्थापित करने का आश्वासन दिया। रावि के किनारे पीड़ित 37 परिवारों को विस्थापित करने के लिए प्रतिनिधि मंडल ने एक कोर कमेटी बनाई जिसमें दो लोग लुधियाना पंजाब से एवं तीन लोग संभाल से रहेंगे। प्रतिनिधि मंडल ने बताया। वहां के लोगों को देखकर रोना आता है। उनके पास खाना खाने के लिए ना बर्तन है न बैठने के लिए कोई चीज और ना ही रोजगार उत्तर प्रदेश के कैराना एवं सहारनपुर के सब्जी बेचने वालों से भी मुलाकात की जिनके ठेले एवं समान बाढ़ में बह गया। सम्भल से पहुंची राहत को पाकर पीड़ित परिवारों में संतोष नजर आया। पीड़ित परिवारों को आटा चावल दाल मसाले तेल के अलावा पहनने के लिए चप्पल टॉर्च मच्छरदानी दरिया एवं कपड़े दवाइयां और पानी आलू प्याज लहसुन अदरक हरी मिर्च एवं सूखे मसाले वितरित किए गए। सर्फ साबुन और पशुओं के लिए भूसा चोकर आदि भी दिया गया।गुरुद्वारा डाली साहब एवं गुरुद्वारा पठानकोट के लोगों ने भरपूर साथ दिया एवं मान सम्मान दिया । लुधियाना के स्वतंत्रता सेनानी परिवार से गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार टोनी भाजी, जसबीर सिंह खुराना, हर मोहिंदर सिंह खालसा जीने सहयोग किया। जिसके लिए प्रतिनिधि मंडल उनका शुक्रगुजार रहेगा। लुधियाना पंजाब के शाही इमाम जनाब मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी से खास मुलाकात रही और उनको दवाइयां एवं राहत राशि उपलब्ध कराई इसी दिन मौलाना मोहम्मद उस्मान साहब ने एक एंबुलेंस 25 लख रुपए की कीमत की बाढ़ पीड़ितों के लिए हरी झंडी दिखाकर जुम्मे की नमाज के बाद रबना की। इस प्रतिनिधि मंडल में सिरसी से डॉक्टर इफ्तिखार अहमद कुरेशी एवं संभल से हकीम सुभान और मौलाना शमशाद नदवी एवं सराय तरीन से मौलाना रेहान फलाही मौजूद थे। राहत कार्य में अपना योगदान देने वालों में मोहम्मद ओवैस हाफिज अजीम मुस्लिम डॉ0 सरताज अरमान नदीम नेमपाल अशोक शाहजेब आदि ने राहत सामग्री बंटवाने में मदद की पंजाब से 5 दिन के बाद देर रात यह प्रतिनिधि मंडल संभल वापस पहुंचा। डॉक्टर इफ्तिखार अहमद कुरैशी ने सभी साथियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा हजरत मोहम्मद की शिक्षा हमें मानवता भाईचारा और एकता का संदेश देती है हम सब एक ईश्वर की संतान है।हमें इंसानियत की मदद करने वालों का साथ देना चाहिए। मोहम्मद साहब की इसी शिक्षा के तहत पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए हमारे दिल में मोहब्बत जागी और वहां जाकर उनकी मदद की और हम हमेशा ऐसे ही काम जो इंसानियत पैदा करने वाले हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई भाई को चरितार्थ करने वाले कार्य हमेशा करते रहेंगे जब तक हमारे जिस्म में जान है। हमें खुशी इस बात की है की। सिख भाइयों ने बताए मुस्लिम बाढ़ पीड़ितों के नाम संभल की रहस्य सामग्री आई सभी के काम क्योंकि इंसानियत अभी बाकी है।

Related Articles

Back to top button