भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की बैठक में उठी 64.7 प्रतिशत मुआवजा व 7 प्रतिशत विकसित आवासीय भूखण्ड दिए जाने की मांग
जेवर। टप्पल रोड़ स्थित राव आवास पर भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अनिल तालान की उपस्थिति में भाकियू महात्मा टिकैत के कार्यकर्ताओं द्वारा 64.7 प्रतिशत मुआवजा व 7 प्रतिशत आवासीय विकसित भू-खण्ड की मांग को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में भाकियू महात्मा टिकैत के कार्यकर्ताओं ने यमुना प्राधिकरण से किसानों को मुआवजा व प्लाॅट देकर तुरन्त समस्या का समाधान किए जाने की मांग उठाई।
मंगलवार को टप्पल रोड़ राव आवास पर किसानों की समस्याओं को लेकर आयोजित पंचायत को सम्बोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल तालान ने कहा कि किसानों की जमीन को अधिग्रहण किए काफी लम्बा समय हो गया है प्राधिकरण टाल-मटोल कर किसानों को मुआवजा व आवासीय प्लाॅट नहीं दे रहा जो सरासर गलत और किसानों के साथ घोर अन्याय है। प्राधिकरण शीघ्र किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा और आवासीय प्लाट दे नहीं तो किसान 64.7 प्रतिशत मुआवजा नहीं 64.7 प्रतिशत जमीन की मांग पर अड़ जायेगा फिर किसी से कोई समझौता नहीं होगा। प्राधिकरण किसानों के साथ लूट करने से बाज आ जाये नहीं तो उनका संगठन किसान हित में आन्दोलन कर प्राधिकरण की ईंट से ईंट बजा देगा। साल 2008-09 में यमुना प्राधिकरण ने झूॅंट बोलकर इंण्टरचेंज बनाने के नाम पर जेवर के किसानों की जमीन औने-पौने दामों पर अधिग्रहण की थी मगर आज तक जेवर के किसानों को न तो 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा दिया गया और न ही 7 प्रतिशत आवासीय विकसित भू-खण्ड यमुना प्राधिकरण जल्द जेवर से लेकर आगरा तक के किसानों को मुआवजा दे उन्होंने कहा कि इण्टरचेंज के नाम पर जेवर के किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया उक्त भूमि पर आज तक इण्टरचेंज नहीं बनाया गया वल्कि किसी बिल्डर को मोटे दामों में बेच दिया गया है जिससे जेवर के किसानों में भारी गुस्सा है। किसानों ने प्राधिकरण को अपनी जमीन किसी बिल्डर को बेचने के लिए नहीं दी थी। उन्होंने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेवर के एक पुलिस अधिकारी द्वारा कहा गया कि किसान यूनियन कुछ मुस्लिम लड़कों को लेकर प्राधिकरण का कार्य रोकने पहुॅंच जाती है उन्होंने कहा कि जेवर पुलिस किसानों को हिन्दू-मुस्लिम में बांटने का काम न करें वह किसानों के बच्चे हैं हिन्दू मुस्लिम बाद में हैं उन्होंने प्राधिकरण व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि पहले वह 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा व 7 प्रतिशत आवासीय विकसित भू-खण्ड दिलायें तब ही अधिग्रहित जमीन पर कब्जा दिया जायेगा। उन्होंने किसानों से एकजुट होकर प्राधिकरण व अन्य का सामना करें किसानों के हक की लड़ाई में भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत उनके साथ है और वह सभी किसान संगठनों से भी मांग करते हैं कि वह किसानों के हक की लड़ाई में आगे आऐं और किसानों को उनका हक दिलायें हम भी उनके साथ रहेंगे। पंचायत को डा0 योगेन्द्र सिंह राकेश चैधरी तेजपाल शांत मा0 राजेन्द्र प्रसाद आदि कई लोगों ने सम्बोधित किया। पंचायत में भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के नगर अध्यक्ष सलीम राव ठाकुर रामौतार सिंह उर्फ रामू सुरेन्द्र सिंह सहदेव साबौता छिदद साबौता रामौतार साबौता नवल सिंह डा0 उमेश साबौता ओमप्रकाश कैलाश चन्द अमीचन्द वेद प्रकाश रहीमुददीन इरशाद उल्लाह सुधीरकान्त जैन अनिल गर्ग अमान उल्लाह श्रीकान्त किशोरी लाल भागमल रोहित मित्तल वाहिद राव हाजी वाजिद राव मुशाहिद राव नेत्रपाल सिंह अमर सिंह पप्पू गुलफाम रासिद आदि सहित सैंकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।