ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडासाहित्य जगत

इण्टरनेश्नल ट्रेड़ शो देखने एक्सपो मार्ट पहंुॅंचा मैक्सविन पब्लिक स्कूल का टूर प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने दिया छात्र-छात्राओं को ज्ञान

जहाॅंगीरपुर। मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहाॅंगीरपुर के अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र-छत्राओं का एक टूर यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो देखने के लिए ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट पहुॅंचा यहां उन्होंने विभिन्न देशों एवं देश के विभिन्न प्रदेशों से आए विभिन्न तरह के अनेक प्रोडैक्टों के स्टाॅलों को देखा। इस दौरान स्कूल के प्रबन्धक योगेन्द्र सैनी ने ट्रेड़ शो में लगे स्टाॅलों की सराहना करते हुए शिक्षा विज्ञान और तक्नीकी के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं से शिक्षा क्षेत्र में और अधिक सुधार लाने की अपील की। उन्होंने यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड़ शो में फायर डिपार्टमेंट की ओर से लगाए गए हाईटेक स्टाॅल की प्रशंसा की और कहा कि जीवन की रक्षा के लिए लगातार नवाचार तकनीकी और तैयारी करना बहुत ही जरूरी है उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं से पुनः अपील की करते हुए कहा कि वह महनत से पढ़े और अच्छी से अच्छी शिक्षा हासिल करें। प्रधानाचार्य खानचन्द वर्मा ने कहा कि यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड़ शो देखने गए सभी लोगों ने भ्रमण कर ज्ञान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रभात शर्मा रिंकू शर्मा चरन सिंह प्रशांत सागरवाल नीरज जादौन प्रियंका शर्मा जितेन्द्र गोयल राहुल राय धर्मेन्द्र दीपक शिवकुमार गिरीश कुमार कृष्णा शर्मा गौरव चैहान आदि ने यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो का भ्रमण कर खूब आनन्द लिया और जीवन का नया अनुभव प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button