जेवर। प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र जेवर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनको याद किया गया साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य जेवर पर दो अक्टूबर को देश की दिशा और दशा को सुधारने को लेकर सत्य और अहिंशा के रास्ते पर चलकर शान्तिप्रिय लोगों का मार्गदर्शन करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर उनके छांयाचित्र पर माल्यार्पण कर याद किया गया। इस मौके पर फार्मेसिस्ट सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि हमें उनकी जीवन गाथा से सीख लेकर सत्य और अहिंशा के मार्ग पर चलना चाहिए उनसे हमें देश एवं समाज के प्रति कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर ऋषि कुमार स्टाफ नर्स व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।