पी0सी0 बागला काॅलेज हाथरस में आयोजित करांटे प्रतियोगिता में भी आर0जे0 महाविद्यालय रायपुर अलीगढ़ के छात्रों ने झण्डे गाढ़े
टप्पल अलीगढ़। विगत 27 सितम्बर को हाथरस पी0सी0 बागला काॅलेज में अन्र्त महाविद्यालय महिला व पुरूष कराटे प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया उक्त प्रतियोगिता में भी आर0जे0 महाविद्यालय के छात्र छात्राओं अपनी अदभुद कला का प्रदर्शन करते हुए करांटे प्रतियोगिता में भी झण्डे गाढ़ दिये।
आर0जे0 महाविद्यालय रायपुर अलीगढ़ के चेयरमेंन गिर्राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 सितम्बर शुक्रवार को हाथरस स्थित पी0सी0 बागला काॅलेज में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अन्र्तमहाविद्यालय पुरूष महिला कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 60 कि0ग्रा0 एवं 75 कि0ग्रा0 भार के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने करतब दिखाये। इस दौरान आर0जे0 महाविद्यालय रायपुर अलीगढ़ के करांटा खिलाड़ियों ने पी0सी0 बागला काॅलेज हाथरस के खिलाड़ियों को तगड़ी टक्कर देते हुए पराजित कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाकर अपने नाम कर लिया। कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लाये 60 कि0ग्रा0 भार वर्ग में बृजेश मीना व 75 कि0ग्रा0 भार वर्ग में सुरेन्द्र चैधरी की टीम को आर0जे0 महाविद्यालय प्रशासन ने भव्य स्वागत किया स्वागत करने वालों में आर0जे0 महाविद्यालय के चेयरमेंन गिर्राज सिंह संस्थापक श्री जगमाल सिंह आर0जे0 इण्टर काॅलेज के प्रबन्धक ओमपाल सिंह धर्मवीर सिंह कोच नीलम अत्री प्राचार्य अमित अत्री मनोज कुमार शर्मा कर्मवीर बैंसला रैना शर्मा प्रशान्त सारस्वत लवकुश शर्मा सुखदेव राकेश दिनेश कुमार विकास आसमौहम्मद निकिता बैंसला ज्योति नम्रता लोरिता लयाल आदित्य शर्मा उमाशंकर सेन आदि आर0जे0 महाविद्यालय का समस्त स्टाफ शामिल रहा।