ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कैण्डिल मार्च निकाल आतंकवाद का पुतला फूंका

जेवर। जम्मू कश्मीर स्थित पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पवन चौधरी के नेतृत्व में जेवर में भी कैण्डिल मार्च निकाला गया तथा मारे गए लोगों को श्रृद्धॉंजली दी गई साथ ही मुख्य चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका गया। बता दें कि विगत दिवस पूर्व जम्मू कश्मीर स्थित पहलगाम में देश के विभिन्न हिस्सों से सैर करने गए सैलानियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। जिसमें तकरीबन 26 सैलानियों की जान चली गई। सैलानियों के मारे जाने को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा दिखाई दे रहा है इसी को लेकर जेवर में भी मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्ति करने को लेकर काफी संख्या में लोग नगर स्थित दाऊजी मन्दिर प्रांगण पर इकटठा हो गए और भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पवन चौरोली के नेतृत्व में नगर में कैण्डिल मार्च निकाला जो दाऊजी मन्दिर से शुरू हो कर पुरानी अनाज मण्डी व पुरानी सब्जी मण्डी मुख्य बाजार आजाद चौक से होता हुआ मंेन चौराहे पर पहुॅंचकर प्रदर्शन में बदल गया इस दौरान कैण्डिल मार्च में शामिल आतंकवादियों की हरकत से गुस्साए लोग आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। और आतंकीयों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन चौरोली ने मेंन चौरहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका और उक्त कायरतापूर्ण सैलानियों पर हुए हमले की घोर निन्दा कर कहा कि भारत सरकार आतंकियों और उनके आकाओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करे। इस मौके पर चौधरी धीरज सिंह सचिन जैन आदि सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button