अधिवक्ता ने लगाया कार सवार पर जानलेवा हमला किए जाने का आरोप
जेवर। जेवर तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं गांव थोरा निवासी अधिवक्ता उम्मेद सिंह छौंकर ने गांव के ही एक कार सवार पर जानलेवा हमला किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजकर 50 बजे बुग्गी लेकर पशुओं के लिए चारा लेने जा रहे थे कि सामने संगीत नामक व्यक्ति कार लेकर आ गया उन्होंने उसे रास्ता भी दे दिया फिर भी वह उनसे गाली गलोंच एवं अभद्रता करने लगा। आरोप है कि उन्होंने कार सवार संगीत को गाली नहीं देने को कहा वह नहीं माना और उल्टा लोहे के पंच से उन पर कई वार कर दिए जिससे उनके शरीर पर काफी चोटें आई हैं। शोर गुल की आवाज सुनकर राजेश पुत्र टुकी और अन्य काफी इकटठा हो गया जैसे तैसे उन्हें उक्त लोगों ने बचाया मगर जाते जाते वह उन्हें जान से मारने तथा भुगत लेने की धमकी दे गया।
अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमलावर के खिलाफ एसीपी से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मण्डल
जेवर तहसील बार एसोसिएशन के सचिव ठा0 उम्मेद सिंह छौंकर एडवोकेट पर शुक्रवार को एक कार सवार द्वारा पंच से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला करने वाले हमलावर के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाही नहीं किए जाने से अधिवक्ताओं में भारी रोष पनपता दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर शनिवार को अधिवक्ता पूर्व बार अध्यक्ष ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट व वर्तमान बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील तालान एडवोकेट के नेत्त्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल एसीपी से मिला और कार सवार द्वारा लोहे के पंच से बार सचिव अधिवक्ता उम्मेद सिंह पर किए गए हमले को लेकर बातचीत की और कार सवार हमलावर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की। और कहा कि हल्का पुलिस उक्त हमलावर के खिलाफ कार्यवाही करने से बच रही जिस कारण अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं हो सकी है। प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व अध्यक्ष ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट वर्तमान अध्यक्ष सुनील तालान एडवोकेट सचिव मोहित शर्मा एडवोकेट पूर्व सचिव संजीव चैधरी एडवोकेट व तेजतर्रार एडवोकेट पूर्व सचिव पवन अत्री व संास्कृतिक सचिव ठा0 ललित प्रताप सिंह केशव शर्मा एडवोकेट मंगरौली ललित शर्मा एडवोकेट वसीम सैफी एडवोकेट आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।